
नई दिल्ली देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी () अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लाने की तैयारी कर रही है। खास बात यह है कि कंपनी की यह इलेक्ट्रक कार छोटी होगी यानी आपके बजट में भी फिट होगी। क्या होगा नाम ? यह मारुति की पहली जीरो-एमिशन कार होगी। इस प्रोजेक्ट को कंपनी की ग्रीन लाइट मिल चुकी है। इस इलेक्ट्रिक कार का प्रॉडक्शन नेम अभी तक कंपनी ने अनाउंस नहीं किया है। फिलहाल कंपनी ने इसे YY8 कोडनेम दिया है। एसयूवी बॉडी स्टाइलिंग यह कार एसयूवी बॉडी स्टाइलिंग के साथ आने वाली है और वॉल्यूम बेस्ड कस्टमर्स को टारगेट करके बनाई जा रही है। भारत में इस कार की टक्कर टाटा पंच के इलेक्ट्रिक वर्जन से होगी जो अभी लॉन्च नहीं हुआ है। कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार मारुति सुजुकी देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है बावजूद इसके अभी तक ब्रैंड की तरफ से कोई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च नहीं की गई है। वहीं टाटा ने के दम पर इस सेगमेंट में अपना फुटहोल्ड काफी स्ट्रॉन्ग बना लिया है। हालांकि सुजुकी ने अपनी पॉप्युलर हैचबैक के इलेक्ट्रिक वर्जन की भी टेस्टिंग शुरू कर दी है। कितनी होगी कीमत ? इस कार के नाम और कीमत के बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है पर कंपनी इस सेगमेंट में अपनी जगह बनाने और ज्यादा से ज्यादा कस्टमर्स को अट्रैक्ट करने लिए इसकी अग्रेसिव प्राइसिंग कर सकती है।
No comments:
Post a Comment