Wednesday, January 26, 2022

भारत में बनी इस धांसू कार की विदेशों में ताबड़तोड़ डिमांड, धड़ाधड़ से हो रही एक्सपोर्ट January 26, 2022 at 05:41AM

नई दिल्ली भारत से दिसंबर 2021 का कार एक्सपोर्ट का डेटा सामने आ गया है। बीते महीने यानी दिसंबर 2021 में 54,846 यूनिट्स एक्सपोर्ट किए गए। इयर ऑन इयर के आधार पर 4 पर्सेंट की निगेटिव ग्रोथ दर्ज की गई। दिसंबर 2020 में 57,050 यूनिट्स एक्सपोर्ट की गई थी। इस लिस्ट में नंबर 1 कार रही सुजुकी डिजायर। खास बात यह है कि इस कार का प्रॉडक्शन भारत में किया जाता है और अब विदेशों में भी इसकी खूब डिमांड है। आइए एक नजर डालते हैं कि किस कार का कितना एक्सपोर्ट हुआ।
  1. डिजायर - 6,214 यूनिट्स
  2. बलेनो - 4,865 यूनिट्स
  3. क्रेटा - 4,649 यूनिट्स
  4. वर्ना- 4,084 यूनिट्स
  5. वेंटो - 3,314 यूनिट्स
  6. सनी 3,314 यूनिट्स
  7. ग्रैंड आई 10 - 3,089 यूनिट्स
  8. सेल्टॉस - 2,568 यूनिट्स
  9. ब्रेजा - 2,208 यूनिट्स
  10. स्विफ्ट- 2,080 यूनिट्स
एक्सपोर्ट होने वाली कारों की लिस्ट में सुजुकी का बोलबाला रहा। टॉप 10 की बात करें तो एक्सपोर्ट हुई टॉप 10 कारों में 4 कारें मारुति की रहीं। इसके अलावा ह्यूंदै, किआ और फॉक्सवैगन की कारें भी शामिल रहीं लेकिन इस मामले मारुति की बादशाहत कायम है और टॉप 10 में सबसे ज्यादा कारें मारुति सुजुकी की ही रहीं।

No comments:

Post a Comment