Friday, January 28, 2022

Mahindra XUV700 की 90 दिनों में 14 हजार यूनिट डिलिवर, देखें प्राइस समेत अन्य जरूरी डिटेल January 28, 2022 at 03:02AM

नई दिल्ली।Mahindra XUV700 Price Sale Delivery: भारत में बीते साल लॉन्च के बाद से धमाल मचा रही देसी एसयूवी महिंद्रा एक्सयूवी की फर्स्ट बैच की 14,000 यूनिट पहले 3 महीने में डिलिवर कर महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपना वादा पूरा कर लिया है। दरअसल, कंपनी ने अक्टूबर 2021 में टारगेट रखा था कि वह मिड जनवरी 2022 तक 14 हजार यूनिट डिलिवर कर देगी और कंपनी ने ऐसा कर दिखाया है। हालांकि, सेमीकंडक्टर शॉर्टेज की वजह से प्रोडक्शन पर असर पड़ने की वजह से इस एसयूवी के कुछ खास वेरिएंट्स के लिए वेटिंग पीरियड बढ़कर डेढ़ साल तक हो गया है। इसके साथ ही कंपनी ने महिंद्रा एक्सयूवी700 की कीमत भी 81 हजार रुपये तक बढ़ा दी है। ये भी पढ़ें- 30 अक्टूबर से डिलिवरी हुई थी शुरूमहिंद्रा एक्सयूवी को पिछले साल लॉन्च किया गया था और 7 अक्टूबर से इसकी बुकिंग शुरू हुई थी। लोगों में इस देसी एसयूवी के प्रति जबरदस्त क्रेज देखने को मिला था और महज दो हफ्ते के अंदर ही इसकी 65 हजार यूनिट बुक हो गई थी। बुकिंग के मामले में तो महिंद्रा एक्सयूवी700 ने रेकॉर्ड बना दिया था। इसी के साथ वेटिंग पीरियड भी बढ़ता गया। Mahindra XUV700 एसयूवी के पेट्रोल वेरिएंट की डिलिवरी 30 अक्टूबर से शुरू हुई और नवंबर से इसके डीजल वेरिएंट की डिलिवरी शुरू हुई। कंपनी ने डिलिवरी शुरू होने के 75 दिनों के अंदर 14 हजार यूनिट डिलिवरी का प्लान बनाया था और इस अवधि में हर दिन करीब 190 यूनिट ग्राहकों को डिलिवर की। ये भी पढ़ें- लोगों की फेवरेट एसयूवीफिलहाल आपको महिंद्रा एक्सयूवी00 के बारे में बताएं तो 5 सीटर और 7 सीटर ऑप्शन में पेश इस देसी एसयूवी को MX और AX जैसे ट्रिम लेवल और 23 वेरिएंट्स के साथ पेश किया गया है। बेहतरीन लुक और लेटेस्ट फीचर्स से लैस यह एसयूवी डीजल और पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ ही मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन में उपलब्ध है। नए साल में महिंद्रा एक्सयूवी700 की कीमत में कंपनी ने 47,000 रुपये से लेकर 81,000 रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी है। अब महिंद्रा एक्सयूवी700 के सबसे सस्ते मॉडल की कीमत 12.49 लाख रुपये से बढ़कर 12.96 लाख रुपये (एक्स शोरूम) हो गई है। वहीं, टॉप मॉडल Mahindra XUV700 AX7 L AT AWD की कीमत 81 हजार रुपये बढ़ने के बाद 23.80 लाख रुपये (एक्स शोरूम) हो गई है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment