Friday, January 28, 2022

6.09 लाख रुपये वाली इस स्वदेशी कार का विदेशों में बजा डंका, बंपर डिमांड से शोरूम में लगी भीड़ January 28, 2022 at 01:30AM

नई दिल्ली।Maruti Suzuki Dzire (मारुति सुजुकी डिजायर) ने एक बार फिर भारत से बाहर अपना दबदबा साबित कर दिया है। दरअसल, पिछले महीने की टॉप-10 एक्सपोर्ट होने वाली कारों की लिस्ट आ गई है, जिसमें मारुति डिजायर ने नंबर 1 का खिताब अपने नाम किया है। एक्सपोर्टेड कार को आसान भाषा में समझें तो ये वो कारें हैं, जिन्हें भारत में बना कर विदेशों में बेचा जाता है। इन कारों में वो कारें भी शामिल हैं, जिनकी भारतीय बाजार में भी बिक्री होती है। मारुति डिजायर ने पिछले महीने मेक इन इंडिया (Make in India cars) कारों की सूची में शामिल Maruti Suzuki Baleno (मारुति सुजुकी बलेनो), Hyundai Creta (ह्यूंदै क्रेटा) से लेकर Kia Seltos (किया सेल्टॉस) और Maruti Suzuki swift (मारुति सुजुकी स्विफ्ट) को पीछे छोड़ते हुए टॉप एक्सपोर्टेड कार के खिताब पर कब्जा किया।

Maruti Suzuki Dzire (मारुति सुजुकी डिजायर) ने पिछले महीने Maruti Baleno (मारुति बलेनो), Hyundai Creta (ह्यूंदै क्रेटा) से लेकर Kia Seltos (किया सेल्टॉस) और Maruti swift (मारुति स्विफ्ट) को पीछे छोड़ते हुए टॉप एक्सपोर्टेड कार का खिताब अपने नाम किया।


6.09 लाख रुपये वाली इस स्वदेशी कार का विदेशों में बजा डंका, बंपर डिमांड से शोरूम में लगी भीड़

नई दिल्ली।

Maruti Suzuki Dzire (मारुति सुजुकी डिजायर) ने एक बार फिर भारत से बाहर अपना दबदबा साबित कर दिया है। दरअसल, पिछले महीने की टॉप-10 एक्सपोर्ट होने वाली कारों की लिस्ट आ गई है, जिसमें मारुति डिजायर ने नंबर 1 का खिताब अपने नाम किया है। एक्सपोर्टेड कार को आसान भाषा में समझें तो ये वो कारें हैं, जिन्हें भारत में बना कर विदेशों में बेचा जाता है। इन कारों में वो कारें भी शामिल हैं, जिनकी भारतीय बाजार में भी बिक्री होती है। मारुति डिजायर ने पिछले महीने मेक इन इंडिया (Make in India cars) कारों की सूची में शामिल Maruti Suzuki Baleno (मारुति सुजुकी बलेनो), Hyundai Creta (ह्यूंदै क्रेटा) से लेकर Kia Seltos (किया सेल्टॉस) और Maruti Suzuki swift (मारुति सुजुकी स्विफ्ट) को पीछे छोड़ते हुए टॉप एक्सपोर्टेड कार के खिताब पर कब्जा किया।



एक महीने में कितनी बिक्री हुई?
एक महीने में कितनी बिक्री हुई?

Maruti Suzuki Dzire के पिछले महीने 6,214 मॉडलों की भारत से बाहर बिक्री हुई। यह आंकड़ा एक साल पहले यानी कि दिसंबर 2020 के मुकाबले 174.59 फीसदी ज्यादा रहा। दिसंबर 2020 में इसके 2,263 यूनिट्स की भारत से बाहर बिक्री हुई थी। यह पिछले महीने भारत से बाहर सबसे ज्यादा बिकने वाली मेक इन इंडिया कार रही।



मारुति सुुजुकी बलेनो और ह्यूंदै क्रेटा ने भी दिखाया दम
मारुति सुुजुकी बलेनो और ह्यूंदै क्रेटा ने भी दिखाया दम

मारुति सुजुकी की बलेनो पिछले महीने दूसरी सबसे ज्यादा एक्पोर्ट होने वाली कार रही, जहां भारत से बाहर इसके 4,865 मॉडल बिके। दिसंबर 2020 के मुकाबले Maruti Baleno की बिक्री 106 फीसदी ज्यादा रही। वहीं, ह्यूंदै क्रेटा तीसरी सबसे ज्यादा एक्पोर्ट होने वाली कार रही, जहां इसके 4,649 यूनिट्स भारत से बाहर बिके। हालांकि, दिसंबर 2020 के मुकाबले Hyundai Creta के बिक्री 18 फीसदी घटी।



कितना माइलेज देती है मारुति सुजुकी की डिजायर?
कितना माइलेज देती है मारुति सुजुकी की डिजायर?

Maruti Suzuki Dzire के पेट्रोल मैनुअल ट्रांसमिशन में 23.26 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है। वहीं, इसके ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में 24.12 kmpl का माइलेज मिलता है।



Maruti Suzuki Dzire की कीमत
Maruti Suzuki Dzire की कीमत

भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी डिजायर की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 6.09 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वैरिएंट पर 9.13 लाख रुपये तक जाती है।



Maruti Suzuki Dzire का परफॉर्मेंस
Maruti Suzuki Dzire का परफॉर्मेंस

इसमें पावर के लिए 1197 सीसी की 4 सिलिंडर वाला पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसका इंजन 6000 आरपीएम पर 66 kW का मैक्सिमम पावर और 4400 आरपीएम पर 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।




No comments:

Post a Comment