Friday, January 28, 2022

भारत में इन 7 बजट एसयूवी की होती है बंपर बिक्री, टाटा-मारुति और ह्यूंदै के बेस्ट ऑप्शन देखें January 28, 2022 at 01:26AM

नई दिल्ली।Budget SUV In India Nexon Venue Brezza: भारत में इन दिनों टाटा मोटर्स, ह्यूंदै मोटर्स, मारुति सुजुकी और महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी ने लोगों की पसंद का खयाल रखते हुए कम दाम में अच्छी-अच्छी एसयूवी पेश की हैं, जिनकी खूब बिक्री भी हो रही है। आप भी इन दिनों हैचबैक या सेडान की बजाय कम दाम में अच्छी एसयूवी खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए टाटा नेक्सॉन, मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा, ह्यूंदै वेन्यू, महिंद्रा एक्सयूवी300 के साथ ही किआ सॉनेट, निसान मैग्नाइट और रेनॉल्ट काइगर काफी अच्छे ऑप्शन के रूप में है। अब इनकी कीमतें भी देख लें, ताकि आप इन अच्छे विकल्पों में सबसे अच्छा विकल्प चुन सकें।

‌Best Budget SUV In India: भारत में लोगों के लिए बजट रेंज में टाटा नेक्सॉन, महिंद्रा एक्सयूवी300, मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा, ह्यूंदै वेन्यू, किआ सॉनेट, निसान मैग्नाइट और रेनॉल्ट काइगर जैसी शानदार एसयूवी बेहतरीन ऑप्शंस के रूप में मौजूद हैं। कम दाम में अच्छी एसयूवी खरीदने का मन बना रहे हैं तो जरा पहले यहां इनकी कीमतें देख लें।


भारत में इन 7 बजट एसयूवी की होती है बंपर बिक्री, टाटा-मारुति और ह्यूंदै के बेस्ट ऑप्शन देखें

नई दिल्ली।
Budget SUV In India Nexon Venue Brezza:

भारत में इन दिनों टाटा मोटर्स, ह्यूंदै मोटर्स, मारुति सुजुकी और महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी ने लोगों की पसंद का खयाल रखते हुए कम दाम में अच्छी-अच्छी एसयूवी पेश की हैं, जिनकी खूब बिक्री भी हो रही है। आप भी इन दिनों हैचबैक या सेडान की बजाय कम दाम में अच्छी एसयूवी खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए टाटा नेक्सॉन, मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा, ह्यूंदै वेन्यू, महिंद्रा एक्सयूवी300 के साथ ही किआ सॉनेट, निसान मैग्नाइट और रेनॉल्ट काइगर काफी अच्छे ऑप्शन के रूप में है। अब इनकी कीमतें भी देख लें, ताकि आप इन अच्छे विकल्पों में सबसे अच्छा विकल्प चुन सकें।



टाटा नेक्सॉन की सबसे ज्यादा बिक्री
टाटा नेक्सॉन की सबसे ज्यादा बिक्री

भारत में बजट प्राइस रेंज में सबसे अच्छी एसयूवी की बात हो तो आपके पास बेस्ट सेलिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी टाटा नेक्सॉन से अच्छा विकल्प और नहीं मिलेगा। टाटा की इस धांसू एसयूवी की कीमत 7.39 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती है। टाटा नेक्सॉन अपने शानदार लुक और सेफ्टी फीचर्स के लिए जानी जाती है।



मारुति सुजुकी की विटारा ब्रेजा
मारुति सुजुकी की विटारा ब्रेजा

बजट प्राइस रेंज में एसयूवी चाहने वालों के लिए मारुति सुजुकी ने भी शानदार एसयूवी मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा पेश की है, जिसकी कीमत 7.69 लाख रुपये से शुरू होती है। यह कंपनी की बेस्ट सेलिंग एसयूवी है।



ह्यूंदै की बेस्ट सेलिंग वेन्यू
ह्यूंदै की बेस्ट सेलिंग वेन्यू

मारुति सुजुकी के बाद भारत में दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी ह्यूंदै मोटर्स ने भी सस्ती एसयूवी इंडियन मार्केट में उतारी है, जो कि ह्यूंदै वेन्यू है। ह्यूंदै वेन्यू की कीमत 6.99 लाख रुपये से शुरू होती है।



किआ सॉनेट भी ऑप्शन
किआ सॉनेट भी ऑप्शन

भारत में अपनी किआ सेल्टॉस से जलवा बिखेर रही किआ मोटर्स ने लोगों के लिए कम दाम में फीचर लोडेड एसयूवी किआ सॉनेट पेश की है, जिसकी कीमत 6.95 लाख रुपये से शुरू होती है। यह कार लॉन्च होने के बाद खूब बिकी थी, लेकिन कुछ महीनों में इसमें गिरावट देखने को मिली है।



एक और देसी एसयूवी महिंद्रा एक्सयूवी300
एक और देसी एसयूवी महिंद्रा एक्सयूवी300

देसी कार कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने लोगों के लिए किफायती एसयूवी पेश की है, जो कि महिंद्रा एक्सयूवी300 है और इसकी कीमत 7.95 लाख रुपये से शुरू होती है। महिंद्रा की यह एसयूवी अपने पावरफुल लुक और लेटेस्ट फीचर्स के लिए जानी जाती है।



निसान मैग्नाइट तो लाजवाब है
निसान मैग्नाइट तो लाजवाब है

भारत में सबसे सस्ती कॉम्पैक्ट एसयूवी की बात हो तो निसान की धांसू एसयूवी मैग्नाइट का कोई जवाब नहीं है और इसकी लाजवाब निसान मैग्नाइट की कीमत 5.76 लाख रुपये से शुरू होती है। भारत में इस एसयूवी की अच्छी बिक्री हो रही है।



रेनॉल्ट काइगर भी अच्छा ऑप्शन
रेनॉल्ट काइगर भी अच्छा ऑप्शन

रेनॉल्ट ने भारत में बजट एसयूवी सेगमेंट में लोगों के लिए रेनॉल्ट काइगर लॉन्च की है, जो कि लुक और फीचर्स में बेहतरीन है। भारत में रेनॉल्ट एसयूवी की कीमत 5.79 लाख रुपये से शुरू होती है।




No comments:

Post a Comment