Wednesday, December 22, 2021

फुल चार्ज पर 1200 KM चलने वाली इस इलेक्ट्रिक SUV के साथ ही बेस्ट रेंज EV की टॉप 10 लिस्ट देखें December 22, 2021 at 07:20PM

नई दिल्ली।Best Electric Cars With Longest Range: भारत समेत दुनियाभर में अच्छी बैटरी रेंज वाली इलेक्ट्रिक कारों की अच्छी बिक्री है और लोगों की उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं कि आने वाले दिनों में सिंगल चार्ज पर 1000 किलोमीटर से ज्यादा चलने वाली इलेक्ट्रिक कारें भी आएंगी, जिससे लोगों को काफी आसानी होगी। जी हां, बात तो सही है और इसी का ध्यान रखते हुए बीते दिनों चीन में नियो ईटी5 (Nio ET5) इलेक्ट्रिक कार लॉन्च हुई, जिसकी बैटरी रेंज 1000 किलोमीटर की है। आपको जानकर हैरानी होगी कि अमेरिका बेस्ड इलेक्ट्रिक वीइकल बनाने वाली कंपनी ट्रिटॉन ईवी (Triton EV) ने इस साल अपनी 8 सीटर Triton Model H Electric SUV हैदराबाद में भी शोकेस की है, जिसे एक बार चार्ज करने पर 1200 किलोमीटर तक चलाया जा सकेगा। ये भी पढ़ें- भारत में भी ढेर सारी बेस्ट रेंज इलेक्ट्रिक कारेंआप भी अगर जानना चाहते हैं कि भारत समेत दुनियाभर में सबसे ज्यादा बैटरी रेंज वाली कौन-कौन सी देसी-विदेशी इलेक्ट्रिक कारें हैं, तो हम आपको इन इलेक्ट्रिक कारों की डिटेल जानकारी देने जा रहे हैं। पहले बात करते हैं भारत में बिक रही पॉपुलर इलेक्ट्रिक कारों की तो बेस्ट सेलिंग टाटा नेक्सॉन ईवी की रेंज सिंगल चार्ज पर 312km तक की है। ह्यूंदै कोना इलेक्ट्रिक कार की रेंज कंपनी के दावे के मुताबिक 452km तक की है। एमजी जेडएस ईवी की रेंज 340 किलोमीटर तक की है। Mercedes-Benz EQC की रेंज 445 किलोमीटर तक की है। BMW iX की रेंज 425 किलोमीटर तक की है। BYD E6 की रेंज 520 किलोमीटर तक की है। ये भी पढ़ें- टेस्ला की कारों की बात ही अलग हैबेस्ट रेंज वाली इलेक्ट्रिक कारों की बात करें तो दुनिया की कुछ पॉपुलर इलेक्ट्रिक कारों में Tesla Roadster है, जिसकी रेंज करीब 1000 किलोमीटर तक की है। इसके बाद Tesla Cybertruck है, जिसकी बैटरी रेंज 800 किलोमीटर से ज्यादा है। इसके बाद Tesla Model S है, जिसकी बैटरी रेंज 600 किलोमीटर से ज्यादा है। Jaguar I-Pace जैसी धांसू इलेक्ट्रिक कारों की बैटरी रेंज करीब 470 किलोमीटर तक की है। Kia e-Niro की रेंज 450 किलोमीटर से ज्यादा है। Audi e-tron की रेंज 480 किलोमीटर से ज्यादा है। Porsche Taycan की रेंज करीब 480 किलोमीटर तक की है। ये भी पढ़ें- ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment