Wednesday, December 22, 2021

देश में धड़ल्ले से बिक रही हैं ये 10 मोटरसाइकिलें, शोरूम में खरीदने की मची होड़, आपकी पसंद कौन December 21, 2021 at 09:10PM

नई दिल्ली। साल के आखिरी महीने में अगर आप एक नई बाइक खरीदना चाहते हैं, तो आपके लिए यह जानना जरूरी है कि देश में किस मोटरसाइकिल को सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है।दरअसल, पिछले महीने भी () देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक () रही, जहां इसने (होंडा सीबी शाइन) से लेकर () और () जैसी बाइक्स को पीछे छोड़ते हुए नंबर 1 रही। ऐसे में आज हम आपको पिछले महीने की टॉप-10 बेस्ट सेलिंग मोटरसाइकिलों (best selling bike) के बारे में बारे में बताने जा रहे हैं। ताकी, आप यह जान सकें कि जो बाइक आपको पसंद है, उसे देश में कितना पसंद किया जा रहा है। तो डालते हैं एक नजर...
रैंक टॉप-10 मोटरसाइकिलों के नाम अक्तूबर 2021 में कितनी बिक्री हुई अक्तूबर 2020 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
1 Hero Splendor (हीरो स्पलेंडर) 1,92,490 यूनिट्स 2,48,398 यूनिट्स 22.51 फीसदी बिक्री घटी
2 Honda CB Shine (होंडा सीबी शाइन) 83,622 यूनिट्स 94,413 यूनिट्स 11.43 फीसदी बिक्री घटी
3 Hero HF Deluxe (हीरो एचएफ ड 76,149 यूनिट्स 1,79,426 यूनिट्स 57.56फीसदी बिक्री घटी
4 Bajaj Pulsar (बजाज पल्सर) 61,913 यूनिट्स 1,04,904 यूनिट्स 40.98 फीसदी बिक्री घटी
5 Bajaj Platina (बजाज प्लेटिना) 60,646 यूनिट्स 41,572 यूनिट्स 45.88 फीसदी बिक्री बढ़ी
6 TVS Apache (टीवीएस अपाचे) 28,608 यूनिट्स 41,557 यूनिट्स 31.16 फीसदी बिक्री घटी
7 Hero Glamour (हीरो ग्लेमर) 21,901 यूनिट्स 39,899 यूनिट्स 45.11 फीसदी बिक्री घटी
8 Royal Enfield Classic 350 (रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350) 19,601 यूनिट्स 39,391 यूनिट्स 50.24 फीसदी बिक्री घटी
9 Unicorn (यूनिकॉर्न) 15,555 यूनिट्स - यूनिट्स -
10 Bajaj CT100 (बजाज सीटी100) 13,196 यूनिट्स 29,046 यूनिट्स 54.57 फीसदी बिक्री घटी
पिछले महीने टॉप-10 बेस्ट सेलिंग मोटरसाइकिलों की लिस्ट में (बजाज प्लेटिना) एकमात्र ऐसी बाइक रही, जिसकी बिक्री पिछले साल के नवंबर महीने के मुकाबले बढ़ी है। इस दौरान Royal Enfield Classic 350 (रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350) ने भी अपनी रैंकिंग में सुधार करते हुए 10वें नंबर से 8वें नंबर पर छलांग मारी। हालांकि, नवंबर 2020 के मुकाबले इसकी बिक्री में भारी गिरावट दर्ज की गई है।

No comments:

Post a Comment