Thursday, December 9, 2021

ऐसा माइलेज और कहां ! सिर्फ ₹290 में 500 किमी दौड़ती है यह SUV December 08, 2021 at 11:28PM

नई दिल्ली Price and Per Km Cost: भारत में पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं और बढ़ रहे फ्यूल प्राइस से लोग परेशान हैं। क्योंकि अब आपकी एक कार राइड पहले से कहीं ज्यादा महंगी है, इंधन का खर्च भी ज्यादा आ रहा है। इस सूरत में लोगों के पास किफायती इलेक्ट्रिक वीकल्ज पर शिफ्ट करना एक अच्छा विकल्प हो सकता है क्योंकि, पेट्रोल और डीजल से चलने वाले वाहनों के मुकाबले इलेक्ट्रिक वाहनों को इस्तेमाल करने में खर्च काफी कम आता है और यह सौदा निश्चित रूप से बचत वाला है। ऐसे में काफी लोग इलेक्ट्रिक वाहनों पर शिफ्ट करना चाह रहे हैं। आज हम आपको एक ऐसी इलेक्ट्रिक SUV के बारे में बताएंगे जो सिर्फ करीब 290 रुपये के खर्च में 500km तक की दूसरी तय कर सकती है। इस एसयूवी का नाम है Tata Nexon EV जिसकी कीमत 14,24,000 रुपये से शुरू होती है और यह कार सिर्फ 9.9 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। इस कार में परमानेंट मैगनेट AC Motor है, जो 245Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है और साथ ही इस कार में IP67 सर्टिफाइड 30.2 kwh की लिथियम आयन बैटरी भी दी गई है। फास्ट चार्जर से इसे 1 घंटे में 80 पर्सेंट तक चार्ज कर सकते हैं। एक बार फुल चार्ज होने पर Tata Nexon EV 312 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है यानी सिंगल चार्ज पर यह कार 312Km की ड्राइविंग रेंज देती है जो कि काफी शानदार है। जैसा कि आपको पहले भी बताया कि इस SUV में 30.2 kwh की बैटरी दी गई है यानी अगर देखा जाए तो इसे फुल चार्ज करने में 30.2 यूनिट बिजली खर्च होगी यानी अगर 6 रुपये/यूनिट बिजली की दर मानी जाए तो इसे एक बार फुल चार्ज करने में 181.2 रुपये का खर्च होंगे सिंगल चार्ज में इसे आप 312km दौड़ा सकते हैं। इस कैलकुलेशन के मुताबिक इसका प्रति किलोमीटर का खर्च 58 पैसे के करीब आता है इस कार को 500km चलाने में 290 रुपये की बिजली का खर्च आएगा जो कि आपके लिए बेहद किफायती सौदा है।

No comments:

Post a Comment