
नई दिल्ली। बजाज ऑटो लिमिटेड () ने थ्री-व्हीलर कार्गो सेगमेंट में अपनी पकड़ और मजबूत कर ली है। कंपनी की मैक्सिमा सी (Maxima C) थ्री-व्हीलर कार्गो ने 21 अप्रैल से 21 नवंबर तक के दौरान बाजार की 45 फीसदी हिस्सेदारी पर अपना कब्जा कर लिया है। खास बात यह है कि Maxima C ने लॉन्च से 6 साल में हासिल किया गया है। Maxima C की भारतीय बाजार में CNG और Diesel दोनों ही मॉडलों में बिक्री होती है। Maxima C के सीएनजी वैरिएंट में पावरफुल इंजन दिया गया है, जो 4750 आरपीएम पर 7.30 kw का मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है। इसके डीजल वैरिएंट में पावर के लिए 470.5 सीसी का इंजन दिया गया है, जो 3400 आरपीएम पर 6.74 kw का मैक्सिमम पावर और 2000 आरपीएम पर 23.18 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वाहन की उच्च पेलोड क्षमता इसे कठिन इलाकों में एलपीजी सिलेंडर और निर्माण सामग्री जैसे भारी भार उठाने में मदद करती है। मजबूत पावर सस्पेंशन और हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर इसे बिना किसी नुकसान की चिंता के नाजुक सामान ले जाने की आजादी देता है। मैक्सिमा कार्गो की सफलता के बारे में बोलते हुए, समरदीप सुबंध, अध्यक्ष, इंट्रा-सिटी बिजनेस ने कहा, “बजाज मैक्सिमा सी की विश्वसनीयता, शक्ति और मितव्ययिता की बेजोड़ उत्पाद ताकत बजाज ऑटो की मजबूत वित्तपोषण ताकत, डीलर नेटवर्क और विनिर्माण क्षमता के साथ है। कठिन महामारी के समय में भी प्रस्ताव का त्वरित पैमाना सुनिश्चित किया। देश भर में पहली बार खरीदारों ने भी मैक्सिमा सी को चुना है क्योंकि इस अवधि में बजाज नाम ने विश्वास स्थापित किया है।'
No comments:
Post a Comment