Friday, November 26, 2021

'विंड सोलर हाइब्रिड एनर्जी' अपनाने वाली पहली पैसेंजर कार कंपनी बनी MG Motor India November 26, 2021 at 04:05AM

नई दिल्ली। () ने हलोल में एमजी की प्रोडक्शन सुविधा के लिए 4.85 मेगावाट पवन-सौर हाइब्रिड बिजली की आपूर्ति के लिए क्लीन मैक्स एनविरो एनर्जी सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड () के साथ भागीदारी की है। इस साझेदारी के साथ, MG 15 सालों में लगभग 2 लाख मीट्रिक टन CO2 को खत्म कर देगा जो कि 13 लाख से अधिक पेड़ लगाने के बराबर है। भारत की पहली प्योर इलेक्ट्रिक इंटरनेट एसयूवी - एमजी जेडएस ईवी के लॉन्च के साथ कार निर्माता भारत में ईवी अपनाने को बढ़ावा देने में सबसे आगे रहा है। क्लीनमैक्स ने गुजरात में विंड सोलर हाइब्रिड पावर पार्क स्थापित किया है। यह 2022 तक 150 मेगावाट तक विस्तार करने की योजना बना रहा है। एमजी के हलोल प्रोडक्शन प्लांट से फरवरी 2022 में राजकोट में क्लीनमैक्स के हाइब्रिड पार्क से बिजली प्राप्त करने की उम्मीद है और 15 वर्षों तक ऐसा करना जारी रखेगा। एमजी मोटर इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक राजीव चाबा ने कहा, “हमने एक स्थायी भविष्य के प्रति अपनी प्रतिबद्धता सुनिश्चित की है जिसने कई लोगों को शून्य-उत्सर्जन वाहनों को अपनाने और पर्यावरण की रक्षा करने में योगदान करने के लिए प्रोत्साहित किया है। क्लीनमैक्स के साथ हमारा जुड़ाव एक स्वच्छ विनिर्माण पारिस्थितिकी तंत्र विकसित करने की दिशा में एक और कदम है। इस कदम के साथ, हम अपनी ऊर्जा लागत को कम करने के साथ-साथ एक स्थायी वातावरण बनाने में अपनी भूमिका बढ़ाने की उम्मीद करते हैं।"

No comments:

Post a Comment