Friday, November 26, 2021

नई Kawasaki Ninja 1000SX भारत में हुई लॉन्च, कीमत 11.40 लाख रुपये November 26, 2021 at 05:13AM

नई दिल्ली। () ने अपनी 2022 को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने भारतीय बाजार में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 11.40 लाख रुपये रखी है। बता दें कि मौजूदा मॉडल के मुकाबले कंपनी ने इसकी कीमतों में कोई भी बदलाव नहीं किया है। नई Kawasaki Ninja 1000SX दो कलर ऑप्शन में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इनमें Emerald Blazed Green और Metallic Matte Graphenesteel Gray शामिल हैं। कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है। हालांकि, इसकी डिलीवरी इस साल दिसंबर महीने में शुरू होगी। पावर परफॉर्मेंस की बात करें तो में पावर के लिए 1043 सीसी का लिक्विड-कूल्ड, 4-पॉट मोटर दिया गया है। इसका इंजन 10,000 आरपीएम पर 140 bhp का मैक्सिमम पावर और 8,000 आरपीएम पर 111 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसके फ्रंट में USD फॉर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। ब्रेकिंग फीचर्स की बात करें तो इसके फ्रंट में ट्विन डिस्क ब्रेक और रियर में सिंगल डिस्क ब्रेक दिया गया है। इसमें ABS, 3-लेवल ट्रैक्शन कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, कावासाकी कॉर्नेरिंग मैनेजमेंट फंक्शन, क्विकशिफ्टर जैसे फीचर इलेक्ट्रिक फीचर्स दिए गए है। इसमें बेहतर ड्राइविंग अनुभव के लिए चार राइडिंग मोड्स दिए गए हैं। इनमें Sport, Road, Rain और Rider शामिल हैं। 2022 Kawasaki Ninja 1000SX के लुक और डिजाइन की बात करें तो इसमें पहले जैसा ही स्टाइलिंग स्पोर्टिंग शार्प ट्विन LED हेडलैंप्स, बड़ा बॉडीवर्क, लंबा विंडस्क्रीन और स्टेप-अप-स्टाइल स्प्लिट सीट्स दी गई हैं। इसमें 4.3-इंच का TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर मिलता है। यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी दिसंबर महीने में ही अपनी नई Z650RS की डिलीवरी भारतीय बाजार में शुरू करेगी। ऐसे में यामाहा के ग्राहकों के लिए अगला महीना काफी एक्साइटिंग होने वाला है।

No comments:

Post a Comment