Friday, November 26, 2021

पिछले 30 दिनों में Maruti की किन गाड़ियों की देश में हुई सबसे ज्यादा खरीदारी? पढ़ें 14 कारों की लिस्ट November 25, 2021 at 09:31PM

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की अक्तूबर महीने में बिकने वाली सभी कारों की सेल्स रिपोर्ट आ गई है। अक्तूबर 2021 में ऑल्टो, मारुति सुजुकी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। यहां जानना जरूरी है कि पिछले महीने () देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में शामिल रही। हालांकि, पिछले साल के अक्तूबर महीने की तुलना में इसकी बिक्री 2.58 फीसदी घटी है। मारुति की सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-5 कारों में पिछले महीने (), Ertiga, () और Maruti Eeco (मारुति इको) ने अपनी जगह बनाई। पिछले महीने Maruti Suzuki Ertiga (मारुति सुजुकी अर्टिगा) और Maruti Suzuki XL6 (मारुति सुजुकी एक्सएल6) के अलावा मारुति सुजुकी की सभी गाड़ियों की बिक्री पिछले साल के अक्तूबर महीने के मुकाबले घटी है। आज हम आपको देश की सबसे बड़ी कार कंपनी के सभी 14 कारों की बिक्री के बारे में बताने जा रहे हैं। इन 14 कारों में Nexa की गाड़ियां भी शामिल हैं।तो डालते हैं एक नजर... मारुति सुजुकी की सभी 14 कारों में किसे मिला ग्राहकों का साथ
नंबर मारुति की कारें अक्तूबर 2021 में कितनी बिक्री हुई अक्तूबर 2020 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
1 Maruti Suzuki Alto 17,389 यूनिट्स 17,850 यूनिट्स 2.58 फीसदी घटी बिक्री
2 Maruti Suzuki Baleno 15,573 यूनिट्स 21,971 यूनिट्स 29.12 फीसदी घटी बिक्री
3 Maruti Suzuki Ertiga 12,923 यूनिट्स 7,748 यूनिट्स 66.79 फीसदी बढ़ी बिक्री
4 Maruti Suzuki Wagon R 12,335 यूनिट्स 18,703 यूनिट्स 34.05 फीसदी घटी बिक्री
5 Maruti Suzuki Eeco 10,320 यूनिट्स 13,309 यूनिट्स 22.46 फीसदी घटी बिक्री
6 Maruti Suzuki Swift 9,180 यूनिट्स 24,589 यूनिट्स 62.67 फीसदी बिक्री घटी
7 Maruti Suzuki Dzire 8,077 यूनिट्स 17,675 यूनिट्स 54.30 फीसदी घटी बिक्री
8 Maruti Suzuki Vitara Brezza 8,032 यूनिट्स 12,087 यूनिट्स 33.55 फीसदी घटी बिक्री
9 Maruti Suzuki XL6 4,602 यूनिट्स 2,439 यूनिट्स 88.68 फीसदी बढ़ी बिक्री
10 Maruti Suzuki S-Presso 4,442 यूनिट्स 10,612 यूनिट्स 58.14 फीसदी घटी बिक्री
11 Maruti Suzuki Celerio 1,999 यूनिट्स 7,574 यूनिट्स 73.61 फीसदी घटी बिक्री
12 Maruti Suzuki Ignis 1,526 यूनिट्स 4,555 यूनिट्स 66.50 फीसदी घटी बिक्री
13 Maruti Suzuki S-Cross 1,524 यूनिट्स 2,526 यूनिट्स 39.67 फीसदी घटी बिक्री
14 Maruti Suzuki Ciaz 1,069 यूनिट्स 1,422 यूनिट्स 24.82 फीसदी घटी बिक्री

No comments:

Post a Comment