Tuesday, November 23, 2021

डीजल इंजन के साथ आ रही टाटा पंच ! मिलेगा ज्यादा धांसू माइलेज November 23, 2021 at 06:41PM

नई दिल्ली स्वदेशी कार निर्माता कंपनी टाटा ने कुछ वक्त पहले अपनी माइक्रो एसयूवी कार टाटा पंच (Tata Punch) लॉन्च की थी। इस कार को भारतीय ग्राहकों ने खूब पसंद किया और पंच कंपनी के लिए अच्छे सेल्स फिगर जेनेरेट कर रही है। कंपनी ने इस कार को 1.2 लीटर, 3 सिलिंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया है। अब खबर है कि टाटा पंच को डीजल ( Diesel) इंजन के साथ लॉन्च करने की प्लानिंग भी कंपनी कर रही है। टेस्टिंग के दौरान नजर आया डीजल वेरियंट इस कार के डीजल वेरियंट को पुणे में टेस्टिग के दौरान देखा गया है। कंपनी डीजल वेरियंट कब लॉन्च करेगी इस बारे में कोई जानकारी अभी सामने नहीं आई है। पेट्रोल के साथ डीजल वेरियंट का ऑप्शन ग्राहकों को चुनने का विकल्प जरूर मिलेगा। डीजल इंजन वेरियंट का माइलेज भी पेट्रोल इंजन की अपेक्षा बेहतर हो सकता है। मौजूदा इंजन की खूबियां Tata Punch कंपनी की ALFA (Agile Light Flexible Advanced) प्लैटफॉर्म पर बेस्ड है और इसी पर Tata Altroz प्रीमियम हैचबैक भी बनी थी। इसमें 1.2 लीटर का 3 सिलिंडर नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन लगा है, जो 85bhp तक की पावर और 113Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन ऑप्शन की बात करें तो इसे 5 स्पीड मैनुअल और AMT के साथ पेश किया गया है। धांसू है माइलेज कंपनी का दावा है कि Tata Punch मैनुअल ट्रांसमिशन की माइलेज 18.97 kmpl और AMT ट्रांसमिशन वाले वेरिएंट्स की माइलेज 18.82 kmpl तक की होगी और यह ARAI सर्टिफाइड है।

No comments:

Post a Comment