Tuesday, November 23, 2021

भारत में हुई 3 नए स्कूटर्स की एंट्री, शुरुआती कीमत एक्टिवा से कम November 23, 2021 at 08:21PM

नई दिल्ली डार्विन ग्रुप ऑफ कंपनीज (DPGC) ने भारत में तीन नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए हैं। इन स्कूटर्स को D5, D7, और D14 नाम से भारत में लॉन्च किया गया है। ओलंपिक बॉक्सर मैरी कॉम () ने इन स्कूटर्स को अनवील किया। एक्टिवा से कम कीमत इन स्कूटर की शुरुआती कीमत 68,000 रुपये है जो कि एक्टिवा की शुरुआती कीमत से कम है। मौजूदा समय में एक्टिवा की कीमत 70,338 रुपये है। वहीं D7 और D14 की कीमत क्रमश: 73,000 रुपये और 77,000 रुपये है। मिलेगी 120KM की रेंज यह टू वीलर स्पोर्टी डिजाइन के साथ आता है। इसके अलावा डिजिटल इंस्ट्रुमेंट डिस्प्ले, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट मिलेगा। इसके अलावा इस स्कूटर में 120 किमी की लंबी रेंज भी मिलेगी। D5 और D14 को कंपनी ने नियो रेट्रो डिजाइन के साथ लॉन्च किया है। वहीं D7 को कंपनी ने स्ट्राइकिंग लुक के साथ लॉन्च किया है। स्कूटर को फ्लैट-टाइप सिंगल पीस सीट, पिलियन ग्रैब रेल और फ्लैट फुटबोर्ड के साथ आता है। स्कूटर स्पीड कंट्रोल गियर, यूएसबी मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, लॉर्ज LED इंस्ट्रुमेंट डिस्प्ले और हजार्ड स्विच के साथ आता है। स्कूटर के सेफ्टी और सस्पेंशन के बारे में ज्यादा जानकारी अभी सामने नहीं आई है। इन स्कूटर्स को दिल्ली के प्लांट में डिवेलप किया गया है और आने वाले कुछ हफ्तो में इसे सेल के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment