Tuesday, November 23, 2021

मारुति सिलैरियो CNG से वैगन आर तक, आ रही ये धांसू कारें November 22, 2021 at 09:57PM

नई दिल्ली भारत में इस साल कई कारें लॉन्च हुई जिसमें कई एसयूवी कारें भी शामिल हैं। अब यह साल खत्म होने वाला है लेकिन बचे हुए दिनों में भी कई कारें ऑटोमोबाइल बाजार में दस्तक देने वाली हैं। आइए बात करते हैं ऐसी ही कुछ कारों के बारे में जो जल्द ही मार्केट में एंट्री करने वाली हैं। सुजुकी एस-क्रॉस इस कार के लिए आपको ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। नवंबर के आखिरी हफ्ते में इस कार को लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल कंपनी इस कार को अभी स्पेन में लॉन्च करेगी। उसके बाद इसे भारत में लॉन्च किया जाएगा। न्यू जेनरेशन किआ नीरो किआ अपनी इस सेकेंड जेनरेशन कार को में 25 नवंबर को पेश करेगी। अपकमिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी को अगले साल भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है, क्योंकि भारत में इलेक्ट्रिक कारों की अच्छी डिमांड और नई-नई कंपनियां भारत को इलेक्ट्रिक कारों का हब मानने लगी है। यह कंपनी की थ्री रो कार है। Kia KY इस कार का कोडनेम है। फाइनल प्रॉडक्शन मॉडल को नाम दिया जा सकता है। यह कंपनी के लिए अगले साल के सबसे बड़े लॉन्च में से एक है। मारुति सुजुकी वैगन आर कंपनी अगले महीने यानी दिसंबर 2021 में इस कार के 7th जेनेरेशन मॉडल से पर्दा उठाएगी। 2022 Suzuki WagonR कंपनी की काफी पॉप्युलर हैचबैक है जो काफी समय से भारतीय बाजार में बिजनस कर रही है। न्यू फॉक्सवैगन टिगुआन यह कार 7th दिसंबर को कंपनी लॉन्च करने जा रही है। इस बार यह कार डीजल मोटर की जगह 2.0L, 4 सिलिंडर TSI टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली है। इसकी कीमत 26 लाख से 29 लाख रुपये के बीच हो सकती है। मारुति सिलैरियो कंपनी ने हाल ही में लॉन्च की है। कंपनी ने इसे पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया था। अब इसका CNG वर्जन भी कंपनी की पाइपलाइन में है। इसके लिए आपको दिसंबर तक का इंतजार करना पड़ेगा।

No comments:

Post a Comment