Friday, November 5, 2021

ज्यादा स्पोर्टी अवतार में आ रही है Ertiga, सिर्फ 125 यूनिट की होगी बिक्री, देखें खासियत November 05, 2021 at 05:52PM

नई दिल्ली। Features: भारत समेत एशिया के अन्य देशों में किफायती MPV Ertiga का जलवा है और अब Suzuki इसे नए अवतार में पेश करने वाली है, जो कि 2021 Suzuki Ertiga Sport Edition के रूप में आएगी। जी हां, सुजुकी एशियाई देशों में अपनी नई एर्टिगा लॉन्च करने वाली है, जो कि ज्यादा स्पोर्टी लुक और कई खास फीचर्स से लैस होगी। भारत में सुजुकी मारुति के साथ मिलकर कार बनाती है और यहां Maruti Ertiga बेस्ट सेलिंग कारों में से एक है, जिसकी हर महीने 10-12 हजार यूनिट बिक रही है। 7 सीटर एर्टिगा की कीमत भी काफी कम है, जिससे यह लोगों के बीच काफी पॉपुलर है। ये भी पढ़ें- लिमिटेड एडिशन2021 Suzuki Ertiga Sport Edition एक लिमिटेड एडिशन कार है, जिसकी महज 125 यूनिट बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। यह एशियाई देशों में Mitsubishi Xpander और Toyota Avanza जैसी कारों से मुकाबला करेगी। अपकमिंग एर्टिगा स्पोर्ट एडिशन को Gaikindo Indonesia International Auto Show (GIIAS) में 11-21 नवंबर के बीच शोकेस किया जाएगा। अपकमिंग एर्टिगा में काफी सारे कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिलेंगे, जो कि ग्राहकों को काफी आकर्षित करेंगे। ये भी पढ़ें- देखने में बेहतर2021 Suzuki Ertiga Sport Edition में पियानो ब्लैक फिनिश के साथ ही रियर स्पॉयलर, फ्रंट और रियर बंपर पर रेड एक्सेंट, जगह-जगह बैजिंग, ब्लैक रूफ, नई फ्रंट ग्रिल, एयर डैम और फॉग लैंप के साथ ही एक्सटीरियर में काफी आकर्षक चीजें दिखेंगी, जिससे लुक और डिजाइन में यह जबरदस्त होगी। इसके इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 1.5 लीटर स्मार्ट हाइब्रिड पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, जो कि 103 hp की पावर और 138 Nm टॉर्क जेनरेट करेगा। 2021 सुजुकी एर्टिगा स्पोर्ट एडिशन को 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा। इसे सीएनजी ऑप्शन के साथ भी पेश किया जा सकता है। ये भी पढ़ें- फीचर्स की भरमार2021 Suzuki Ertiga Sport Edition के संभावित फीचर्स की बात करें तो इसमें बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, इंजन मोबिलाइजर, इलेक्ट्रोनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम, हाई स्पीड अलर्ट, डुअल एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, हाई स्पीड अलर्ट, ब्रेक असिस्ट, हिल होल्ड कंट्रोल, सिक्यॉरिटी अलार्म, रियर पार्किंग सेंसर समेत अन्य स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स होंगे। इसे 10 लाख रुपये की प्राइस रेंज में लॉन्च किया जा सकता है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment