Friday, November 5, 2021

ये हैं इंडिया के 5 सबसे धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत भी बजट में November 05, 2021 at 07:33PM

नई दिल्ली पेट्रोल और डीजल की कीमतें मौजूदा दौर में आसमान छू रही हैं। ऐसे में इलेक्ट्रिक टू वीलर एक अच्छा विकल्प हैं। इसके अलावा बढ़ते वायु प्रदूषण के चलते ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनियां भी अब पहले से ज्यादा 0 एमिशन वाले मॉडल्स बाजार में उतार रहे हैं। आइए जानते हैं ऐसे टू वीलर्स के बारे में जो वर्तमान भारतीय बाजार में आप खरीद सकते हैं। TVS iQube: ₹1 लाख TVS iQube में ड्यूल टोन बॉडी, वाइट फ्रंट अप्रॉन, स्क्वायर शेप्ड मिरर, ब्लूटथ इनबेल्ड डिजिटल इंस्ट्रुमेंट कंसोल, ऑल LED लाइटिंग सेटअप मिलता है। इस धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1 लाख रुपये है। बजाज चेतक - ₹1 लाख बजाज चेतक एक समय इंडिया का सबसे पॉप्युलर स्कूटर था। कंपनी ने इसे नए अवतार में यानी इलेक्ट्रिक वर्जन में लॉन्च किया। यह बेहद खूबसूरत स्कूटर है जिसे 1 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है। सिंपल वन: ₹1.09 लाख सिंपल वन ने हाल ही में इंडियन मार्केट में डेब्यू किया है। यह स्कूटर फ्लैट टाइप सीट और 30 लीटर अंडरसीट स्टोरेज के साथ आता है। इस स्कूटर में 4.5kWh बैटरी दी गई है। यह स्कूटर 105km/h के साथ आता है। ओला S1 प्रो: ₹1.1 लाख यह कंपनी का पहला स्कूटर है। कंपनी ने इसे 10 कलर ऑप्शन में बाजार में उतारा है। ओला का यह स्कूटर 12 इंच अलॉय वील्ज के साथ आता है। स्कूटर में 8.5kW इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है। स्कूटर की टॉप स्पीड 115km/h है। Ather 450X: ₹1.13 लाख इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1.13 लाख रुपये है। स्कूटर में 2.9kWh बैटरी दी गई है और साथ में दिया गया है फुल LED लाइटिंग सिस्टम दिया गया है। स्कूटर में 85 किमी की रेंज मिलती है।

No comments:

Post a Comment