नई दिल्ली Toyota Fortuner प्रीमियम एसयूवी सेगमेंट में काफी सफल और पॉप्युलर कार है। पिछले महीने सितंबर 2021 में यह कार अपने सेगमेंट की बेस्टसेलिंग कार रही। इस कार की सेल में 79 फीसदी की जबरदस्त ग्रोथ देखी गई। पिछले महीने टोयोटा फॉर्च्युनर के सेल्स फिगर काफी इंप्रेसिव रहे। इस कार के 1,869 यूनिट्स पिछले महीने सेल हुईं। सितंबर 2020 में इस कार की 1,045 यूनिट सेल हुई थी और इसकी सेल में 79 पर्सेंट ग्रोथ हुई। यह कार अपने सेगमेंट की चैम्पियन कार है और खूब पसंद की जाती है। कंपनी ने जनवरी 2021 में इस कार का फेसलिफ्ट वर्जन भी लॉन्च किया था। टोयोटा फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट में 2.8 लीटर का टर्बो डीजल इंजन लगा है, जो 204bhp की पावर और 500Nm तक का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इससे पहले यही इंजन महज 177 bhp की पावर और 450 Nm टॉर्क जेनरेट करता था। ऐसे में फॉर्च्यूनर के फेसलिफ्ट वेरियंट को ज्यादा पावरफुल इंजन के साथ लॉन्च किया गया है। कंपनी ने को 2.7 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ भी लॉन्च किया है, जो 166bhp की पावर जेनरेट कर सकता है। इस एसयूवी को मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों तरह के ट्रांसमिशन के साथ पेश किया गया है। 2021 टोयोटा फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट का लुक और डिजाइन काफी धांसू है। इस फुल साइज एसयूवी में नए हेडलैंप, नई एलईडी टेललैंप, 18 इंच की नई अलॉय व्हील्ज, बड़ी फ्रंट ग्रिल और नए तरह के रियर बंपर दिए गए हैं। कुल मिलाकर इसमें कई कॉस्मेटिक बदवाल किए गए हैं, जिसका आसानी से पता चल जाता है। नई फॉर्च्यूनर फेसफिल्ट के फीचर्स की बात करें तो इस कार में 8.0 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो कि स्मार्ट कनेक्टेड फीचर के साथ ही ऐपल कार प्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट के साथ है। इसमें सीट वेंटिलेशन सिस्टम, 11 स्पीकर प्रीमियम जेबीएल भी देखने को मिलते हैं। नई फॉर्च्यूनर में Eco, Normal और Sport जैसे 3 राइडिंग मोड दिए गए हैं।
No comments:
Post a Comment