Tuesday, November 2, 2021

मारुति ला रही देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली पेट्रोल कार, शुरू हुई बुकिंग November 01, 2021 at 09:45PM

नई दिल्ली मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की बहुप्रतीक्षित कार मारुति सुजुकी सिलैरियो () भारत में 10 नवंबर को लॉन्च होने वाली है। कंपनी ने प्रीव्यू और डीलरशिप लेवल ट्रेनिंग के लिए यह कार डीलरशिप्स पर डिस्पैच कर दी है। कंपनी के मानेसर प्लांट में इस कार का प्रॉडक्शन भी शुरू हो चुका है। अब आपका इंतजार खत्म हो चुकी है क्योंकि कंपनी ने इस कार के लिए बुकिंग शुरू कर दी है। इंडिया के बेस्ट माइलेज वाली पेट्रोल कार कंपनी का दावा है कि नई मारुति सिलैरियो देश की सबसे फ्यूल एफिशेंट कार है। कंपनी के मुताबिक यह 26kmpl की जबरदस्त माइलेज देती है। इस लिहाज से यह इंडिया की सबसे बेहतरीन माइलेज वाली पेट्रोल कार है। इन कारों से होगी टक्कर भारत में मारुति सिलैरियो का सफर आसान नहीं होने वाला है। इस कार को भारतीय बाजार में Tata Tiago, और जैसी कारों से कड़ी टक्कर मिलने वाली है। मौजूदा मॉडल में यह कार ब्लूटूथ एंटरटेंटमेंट सिस्टम, स्टियरिंग माउंटेड ऑडियो ऑडियो कंट्रोल, सीट हाइट अजस्ट, पावर विंडो और मैन्युअल AC जैसे फीचर्स के साथ आती है।मारुति की यह नई कार HEARTECT प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। इस प्लेटफॉर्म पर WagonR और S-Presso जैसी कारें भी काम करती है। नया मॉडल ज्यादा काबिन स्पेस के साथ आने वाला है। बात करें इस कार की डिजाइन की तो सिलैरियो का नया मॉडल मौजूदा मॉडल की तुलना में बड़ा होगा जिससे आपको पहले से ज्यादा स्पेसियस कैबिन मिलेगा इसके अलावा ओवरऑल न्यू डिजाइन कार को फ्रेश लुक देगा।

No comments:

Post a Comment