Friday, August 13, 2021

दिल थाम लीजिए! Maruti Jimny समेत ये 4 ऑफ-रोड SUV आपकी नींदें उड़ाने आ रहे हैं, फोटो देखें August 13, 2021 at 03:51AM

नई दिल्ली।Mahindra Thar Force Gurkha Maruti Jimny New Scorpio: भारत में शौकीन लोगों की कमी नहीं है और एजवेंचर बाइक या एसयूवी रखना भी एक रईसी वाला ही शौक है। ऐसे में जब शौक है तो जरूरत है और जरूरत है तो फिर आपकी जरूरतें पूरी करने के लिए कई ऑटोमोबाइल कंपनियां हैं, जो आने वाले समय में एक से बढ़कर एक ऑफ-रोडर एसयूवी लॉन्च करने वाली हैं। अब तक तो आप समझ ही गए होंगे कि यहां बात Upcoming Off Road SUV की हो रही है। ऐसे में आपको बता दूं कि आने वाले समय में Mahindra Motors, Force Motors, Maruti Suzuki जैसी कंपनियां आपके लिए एक से बढ़कर एक धांसू एसयूवी ला रही है, जिसमें आपको शानदार ऑफ-रोडिंग का मजा मिलेगा। ये भी पढ़ें- सबकी फेवरेट Maruti Jimnyलंबे समय से मारुति जिप्सी की अपडेटेड अवतार मानी जा रही Maruti Jimny के बारे में सुनने को मिल रहा है। माना जा रहा है कि साल 2022 में Maruti Jimny 3 Door और फिर साल 2023 में Maruti Jimny 5 Door वेरिएंट को भारतीय बाजार में पेश कर दिया जाएगा। ऑफ-रोडिंग के लिए जबरदस्त इस एसयूवी के भारत में लाखों दीवाने हैं, जो जिम्नी लॉन्च का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मारुति जिम्नी को शानदार लुक और पावरफुल इंजन के साथ ही लेटेस्ट फीचर्स के साथ अगले साल लॉन्च किया जा सकता है। ये भी पढ़ें- Force Gurkhaऑफ-रोडर एसयूवी के लिए पॉपुलर Force Motors जल्द ही भारत में New Gurkha Lifestyle SUV पेश करने वाली है, जिसकी झलक पिछले साल ऑटो एक्सपो में दिखी थी। फोर्स गुरखा को हाल ही में कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है और माना जा रहा है कि इसे अब भारतीय बाजार में पेश कर दिया जाएगा। फोर्स गुरखा अपनी मस्कूलर प्रजेंस के साथ ही पावरफुल फीचर्स के लिए जानी जाती है। इसे अब बेहतर इंजन और लेटेस्ट फीचर्स के साथ लॉन्च किया जाएगा। ये भी पढ़ें- आ रही है नई Thar और Scorpioमहिंद्रा आने वाले समय में ऑफ-रोडिंग पसंद करने वालों के लिए बेहतरीन एसयूवी पेश करने वाली है, जिसमें एक तो New Scorpio है और दूसरी Thar 5 Door है। नेक्स्ट जेनरेशन स्कॉर्पियों का लंबे समय से इंतजार है और जिस तरह ही खबरें आ रही हैं, उसके अनुसार इस एसयूवी में काफी अडवांस फीचर्स के साथ ही कई कॉस्मेटिक बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं। वहीं, 3 डोर ऑप्शन वाली थार से भारतीय बाजार में गर्दा उड़ाने के बाद महिंद्रा एंड महिंद्रा जल्द ही अपनी धांसू ऑफ-रोडर एसयूवी का 5 डोर मॉडल भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है, जिसमें बेहतर स्पेस और फीचर्स के साथ ही ज्यादा पावरफुल इंजन होने की संभावना है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment