Friday, August 13, 2021

महंगी होने के बाद Hyundai Venue का कौन सा वैरिएंट है आपके बजट में सबसे फिट, पढ़ें पूरी प्राइस लिस्ट August 12, 2021 at 10:11PM

नई दिल्ली। ह्यूंदै (Hyundai) ने अपने ग्राहकों को झटका देते हुए हाल ही में अपनी (ह्यूंदै वैन्यू) को महंगा कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमतों में 7134 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। बता दें कि भारतीय बाजार में पेट्रोल और डीजल दोनों ही इंजन में बिक्री के लिए उपलब्ध है। आज हम आपको इसके पेट्रोल () और डीजल () के सभी वैरिएंट्स की नई और पुरानी कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि Venue का कौन सा मॉडल आपके बजट में सही रहेगा। तो डालते हैं एक नजर... Hyundai Venue: पेट्रोल
वैरिएंट नई कीमतें पुरानी कीमतें कितनी बढ़ी कीमतें
E 6,99,200 रुपये 6,92,100 रुपये 7,100 रुपये
S 7,77,000 रुपये 7,69,900 रुपये 7,100 रुपये
S+ 8,64,700 रुपये 8,57,600 रुपये 7,100 रुपये
S(O) iMT 9,10,660 रुपये 9,03,560 रुपये 7,100 रुपये
S(O) DCT 10,01,200 रुपये 9,94,100 रुपये 7,100 रुपये
SX MT 10,07,000 रुपये 9,99,990 रुपये 7,010 रुपये
SX iMT 10,07,000 रुपये 9,99,990 रुपये 7,010 रुपये
SX(O) iMT 11,35,700 रुपये 11,28,566 रुपये 7,134 रुपये
SX+ DCT 11,68,200 रुपये 11,61,066 रुपये 7,134 रुपये
ह्यूंदै ने अपनी Hyundai Venue के पेट्रोल इंजन के वैरिएंट्स में 7,010 रुपये से लेकर 7,134 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। Hyundai Venue: डीजल
वैरिएंट नई कीमतें पुरानी कीमतें कितनी बढ़ी कीमतें
S (O) 9,52,000 रुपये 9,44,900 रुपये 7,100 रुपये
SX 9,99,999 रुपये 9,99,999 रुपये कोई बढ़ोतरी नहीं हुई
SX(O) Executive 11,04,000 रुपये 10,96,901 रुपये 7,099 रुपये
SX(O) 11,67,500 रुपये 11,60,366 रुपये 7,134रुपये
ह्यूंदै ने अपनी Hyundai Venue के डीजल इंजन के वैरिएंट्स में 7,099 रुपये से लेकर 7,100 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। परफॉर्मेंस
ट्रिम पावर टार्क ट्रांसमिशन
1.2-लीटर Kappa Dual VTV (1,197cc) 83 PS 11.7 Nm 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन
1.0-लीटर Turbo Kappa 6-Speed Manual (998cc) 120 PS 17.5 Nm 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन
1.0-लीटर Turbo Kappa Dual VTVT 120 PS 17.5 Nm 7-स्पीड DCT ट्रांसमिशन
1.4-लीटर U2 CRDi 6-Speed Manual (1,396cc) 90 PS 22.4 Nm 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन

No comments:

Post a Comment