Friday, August 13, 2021

बुरी खबर! देश में धूम मचाने वाली Tata Altroz हो गई महंगी, पढ़े सभी वैरिएंट्स की नई कीमतें August 13, 2021 at 12:25AM

नई दिल्ली। टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपने ग्राहकों को झटका देते हुए हाल ही में अपनी () को महंगा कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमतों में 20,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। बता दें कि टाटा मोटर्स भारतीय बाजार में पेट्रोल, टर्बो और डीजल जैसे तीन इंजन में बिक्री के लिए उपलब्ध है। आज हम आपको इसके पेट्रोल (), टर्बो () और डीजल () के सभी वैरिएंट्स की नई और पुरानी कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि Tata Altroz का कौन सा मॉडल आपके बजट में सही रहेगा। तो डालते हैं एक नजर... Tata Altroz- पेट्रोल
वैरिएंट्स नई कीमतें पुरानी कीमतें कितनी बढ़ी कीमतें
XE 5,99,900 रुपये 5,79,900 रुपये 20,000 रुपये
XM 6,49,900 रुपये 6,45,900 रुपये 4,000 रुपये
XM+ 6,79,900 रुपये 6,75,900 रुपये 4,000 रुपये
XT 7,38,400 रुपये 7,28,900 रुपये 9,500 रुपये
XZ 7,92,400 रुपये 7,85,900 रुपये 6,500 रुपये
XZ (O) 8,04,400 रुपये 8,00,900 रुपये 3,500 रुपये
XZ+ 8,44,400 रुपये 8,40,900 रुपये 3,500 रुपये
XZ+ Dark 8,70,900 रुपये - -
टाटा मोटर्स ने अपनी Tata Altroz के पेट्रोल इंजन के वैरिएंट्स में 3,500 रुपये से लेकर 20,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। Tata Altroz- टर्बो
वैरिएंट्स नई कीमतें पुरानी कीमतें कितनी बढ़ी कीमतें
XT 8,02,400 रुपये 7,93,900 रुपये 8,500 रुपये
XZ 8,72,400 रुपये 8,65,900 रुपये 6,500 रुपये
XZ+ 9,09,400 रुपये 9,05,900 रुपये 3,500 रुपये
XZ+ Dark 9,35,900 रुपये - -
टाटा मोटर्स ने अपनी Tata Altroz के टर्बो इंजन के वैरिएंट्स में 3,500 रुपये से लेकर 8,500 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। Tata Altroz- डीजल
वैरिएंट्स नई कीमतें पुरानी कीमतें कितनी बढ़ी कीमतें
XE 7,04,500 रुपये 7,27,500 रुपये 23,000 रुपये सस्ती हुई
XM 7,64,900 रुपये 7,60,900 रुपये 4,000 रुपये
XM+ 7,94,900 रुपये - -
XT 8,53,400 रुपये 8,43,900 रुपये 9,500 रुपये
XZ 9,07,400 रुपये 9,00,900 रुपये 6,500 रुपये
XZ (O) 9,19,400 रुपये 9,15,900 रुपये 3,500 रुपये
XZ+ 9,59,400 रुपये 9,55,900 रुपये 3,500 रुपये
टाटा मोटर्स ने अपनी Tata Altroz के टर्बो इंजन के वैरिएंट्स में 3,500 रुपये से लेकर 9,500 रुपये तक की बढ़ोतरी की है।

No comments:

Post a Comment