
नई दिल्ली। India Launch Price Features: फ्रांस की पॉपुलर ऑटोमोबाइल कंपनी Citroen भारत में Citroen C5 Aircross SUV के बाद एक और कॉम्पैक्ट एसयूवी Citroen C3 पेश करने वाली है। जी हां, Citroen C3 से आगामी 16 सितंबर को पर्दा उठेगा और उसी दिन इसे अमेरिकी और यूरोपीय मार्कट के लिए भी अनवील किया जाएगा। माना जा रहा है कि सिट्रोएन सी3 भारत में 10 लाख रुपये से कम प्राइस रेंज में लॉन्च हो सकती है और इसकी टक्कर Tata Nexon, Kia Sonet, Maruti Brezza और Hyundai Venue जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी से होगी। ये भी पढ़ें- प्रोडक्शन इस साल शुरू होगाCitroen ने भारत में अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी पेश करने की घोषणा करते हुए इनवाइट भेजा है, जिसमें लिखा है कि 16 सितंबर को Citroen C3 Compact SUV से पर्दा उठेगा। इस एसयूवी का प्रोडक्शन भारत में ही होगा और अगले साल यानी 2022 की शुरुआत में इसे भारतीय सड़कों पर उतार दिया जाएगा। फिलहाल भारत में सिट्रोएन की धांसू एसयूवी Citroen C5 Aircross की बिक्री हो रही है और इसकी कीमत ज्यादा है। इंडिया कार न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, सिट्रोएन ने हर महीने भारत में 2,750 यूनिट Citroen C3 के प्रोडक्शन का प्लान बनाया है और हर साल 33,000 यूनिट बनाई जाएगी। इस साल दिसंबर से इस कॉम्पैक्ट एसयूवी का प्रोडक्शन शुरू हो जाएगा। ये भी पढ़ें- बेहतरीन लुक और डिजाइन वाली कारआपको बता दूं कि Citroen C3 compact SUV की स्केल मॉडल इमेज पहले ही सामने आ गई है, जिसमें पता चलता है कि यह कार देखने में काफी स्पोर्टी और स्टाइलिश हो सकती है। इसमें Citroen C3 Aircross और Citroen C5 Aircross जैसी धांसू कारों की झलक दिख सकती है। सिट्रोएन सी3 की संभावित खूबियों की बात करें तो इसमें सिग्नेचर वाइड ग्रिल, डुअल लेयर हेडलैंप, एंगुलर विंडशील्ड, फ्लैट रूफ के साथ ही बंपर और रूफ पर ऑरेंज लेयर और डुअल टोन डायमंड कट अलॉय देखने को मिलेंगे। कंपनी इस को शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च कर सकती है और इसमें यूजर्स के कंफर्ट का भी खास खयाल रखा गया है। ये भी पढ़ें- देखें संभावित खूबियांCitroen C3 compact SUV में 8 इंच का फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स के साथ ही 1.2 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, जो कि 130bhp तक की पावर जेनरेट कर सकेगा। इसे 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और DCT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाएगा। माना जा रहा है कि यह भारत में पहली ऐसी कार होगी, जो कि Flex-Fuel system से लैस हो सकती है। ये भी पढ़ें-
No comments:
Post a Comment