Tuesday, August 10, 2021

लॉन्च से पहले Simple One electric scooter की कीमत-खासियत देखें, माइलेज 240 KM August 09, 2021 at 10:43PM

नई दिल्ली।Simple One Electric Scooter Launch Price Features: इस महीने भारत में दो जबरदस्त इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च होने वाला है, जिसमें एक Simple One Electric Scooter है और दूसरा Ola Electric Scooter है। इन दोनों ही स्कूटर की कीमत का खुलासा 15 अगस्त को कर दिया जाएगा और ये मार्केट में उतार दिए जाएंगे। आपको हमने ओला इलक्ट्रिक स्कूटर के बारे में पहले बताया है, आज हम आपको बेंगलुरु बेस्ड EV कंपनी Simple Energy के अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर Simple One की टॉप स्पीड, बैटरी रेंज, लुक और फीचर्स के साथ ही संभावित कीमत के बारे में भी बताएंगे। ये भी पढ़ें- Ather 450X से ज्यादा स्टोरेजSimple One Electric Scooter के लुक से पर्दा बीते दिनों उठा था और यह स्कूटर देखने में काफी जबरदस्त है। इसका मुकाबला Ather 450X जैसे धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर से होगा। अब एक-एक कर इसकी खासियत की बात करें तो माना जा रहा है कि इसमें स्टोरेज स्पेस Ather 450X से भी ज्यादा होगा। फिलहाल Ather 450X का स्टोरेज स्पेस 22 लीटर का है, लेकिन सिंपल वन में 30 लीटर का स्टोरेज स्पेस होगा, जिसमें आप हैलमेट के साथ ही कई और छोटे-मोटे सामान रख सकेंगे। ये भी पढ़ें- स्पीड, माइलेज और बैटरी रेंज जबरदस्तSimple One Electric Scooter में 4.8kWh lithium-ion बैटरी पैक देखने को मिलेगा और दावा किया जा रहा है कि इसे सिंगल चार्ज में 240 किलोमीटर तक आसानी से चलाया जा सकेगा। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की मैक्सिमम स्पीड 100kmph की होगी और इसे महज 3.6 सेकेंड में 50kmph पर चला सकते हैं। यहां बताना जरूरी है कि Ather 450X की मैक्सिमम स्पीड 80kmph है और इसे सिंगल चार्ज में 116kms तक चला सकते हैं। ऐसे में एथर के इलेक्ट्रिक स्कूटर से सिंपल वन का परफॉर्मेंस बेहतर होने की उम्मीद है। सिंपल एनर्जी का कहना है कि देशभर में 300 से ज्यादा फास्ट चार्जिंग पॉइंट स्थापित किए जाएंगे, जहां यूजर आसानी से जल्दी अपना स्कूटर चार्ज कर पाएंगे। ये भी पढ़ें- संभावित फीचर्स और प्राइसSimple One electric scooter के फीचर्स की बात करें तो इसमें टचस्क्रीन डिजिटल स्पीडोमीटर लगा होगा, जिसमें नैविगेशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ब्लैक ग्रैब रेल, हैंडलबार माउंटेड टर्न इंडिकेटर और डीआरएल हेडलैंप के साथ ही त्रिकोणीय एलईडी डीआरएल जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे। संभावित कीमत की बात करें तो इसे 1.1 लाख रुपये से लेकर 1.2 लाख रुपये की प्राइस रेंज में उतारा जा सकता है और आप इसपर सब्सिडी का भी लाभ उठा सकते हैं। ये भी पढ़ें- इन राज्यों में बिकेंगेफिलहाल सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर को दिल्ली, महाराष्ट्र, यूपी, पंजाब, मध्य प्रदेश, गोवा, केरल, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, गुजरात, राजस्थान, तमिलनाडु और तेलंगाना जैसे 11 राज्यों में पहले लॉन्च किया जाएगा और आने वाले समय में बाकी राज्यों में भी इसे उतारा जा सकता है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment