Tuesday, August 10, 2021

बुरी खबर! 10000 रुपये तक महंगी हो गईं BMW की ये धांसू बाइक्स, पढ़ें नई प्राइस लिस्ट August 10, 2021 at 12:07AM

नई दिल्ली। बीएमडब्ल्यू मोटोराड इंडिया ( India) ने ग्राहकों को झटका देते हुए अपनी और G 310 GS मोटरसाइकिलों महंगा कर दिया है। कंपनी ने इन बाइक्स की कीमतों को 10,000 रुपये तक बढ़ा दिया है। बढ़ी कीमतों के बाद अब BMW G 310 R की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 2.60 लाख रुपये हो गई है। वहीं, BMW G 310 GS की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 3 लाख रुपये हो गई है। कंपनी ने पिछले साल अक्टूबर महीने में इन मोटरसाइकिलों को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। तब से अब तक में यह दूसरी बार है, जब इन मोटरसाइकिलों की कीमतों को कंपनी ने बढ़ाया है। BMW G 310 R: परफॉर्मेंस BMW G 310 R में 313 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है। इसका इंजन 9500 आरपीएम पर 34 bhp की मैक्सिमम पावर और 7500 आरपीएम पर 28 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। BMW G 310 GS: परफॉर्मेंस BMW G 310 GS के परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें पावर के लिए 313 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड, 4-वाल्व, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है। इसका इंजन 9500 आरपीएम पर 34 bhp की मैक्सिमम पावर और 7500 आरपीएम पर 28 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। रफ्तार BMW G 310 R और G 310 GS मोटरसाइकिलें रफ्तार के मामले में भी बेमिसाल हैं। ये बाइक्स महज 2.5 सेकंड्स में 100 किलोमीटर की रफ्तार हासिल कर लेती हैं। इनमें 143 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलती है। वजन BMW G 310 R का कर्ब वजन 158.5 किलोग्राम है। वहीं, G 310 GS का कर्ब वजन 169.5 किलोग्राम है। जनवरी महीने में बढ़ी थी कीमतें बीएमडब्ल्यू मोटोराड इंडिया ने इससे पहले इसी साल जनवरी महीने में अपनी G 310 R और G 310 GS बाइक्स की कीमतों को 5,000 रुपये तक महंगा कर दिया था। बढ़ी कीमतों के बाद BMW G 310 R की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 2.50 लाख रुपये हो गई थी।जबकि, BMW G 310 GS की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 2.90 लाख रुपये हो गई थी।

No comments:

Post a Comment