Wednesday, August 4, 2021

बुरी खबर! TVS ने फिर बढ़ाए Apache बाइक मॉडल्स के दाम, जानें कितनी बढ़ीं कीमतें August 03, 2021 at 09:39PM

नई दिल्ली।TVS Apache Bikes Variants Price Hike: TVS Motor Company ने अपनी पॉपुलर बाइक TVS Apache के सभी मॉडल और वेरिएंट्स के दाम एक बार फिर से बढ़ा दिए हैं, जो कि अपाचे बाइक लवर्स के लिए बुरी खबर है। टीवीएस ने इस बार Apache Bike Models की कीमतों में 3000 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक का इजाफा किया है, ऐसे में जो लोग टीवीएस की यह धांसू बाइक खरीदना चाहते हैं, उनकी जेब पर अब बड़ा बोझ पड़ने वाला है। चलिए, आपको बताते हैं कि टीवीएस अपाचे के किन मॉडल्स की कीमतें पहले कितनी थीं और अब नई कीमतें क्या हैं? ये भी पढ़ें- जरा बढ़ी हुई कीमतें देख लेंभारत में TVS Apache बाइक मॉडल्स की बंपर बिक्री होती है। शानदार स्पोर्टी लुक और पावरफुल फीचर्स से लैस यह बाइक युवाओं के बीच काफी पॉपुलर है। इन बाइक्स की कीमतों की बात करें तो TVS Apache RTR 160 के ड्रम और डिस्क वेरिएंट की कीमत 3000 रुपये की बढ़ोतरी के बाद क्रमश: 1,06,365 रुपये और 1,09,365 रुपये हो गई है। वहीं, TVS Apache RTR 180 मॉडल की कीमत में 3500 रुपये की बढ़ोतरी हुई है और अब इसकी कीमत 1,13,065 रुपये हो गई है। ये भी पढ़ें- TVS Apache RR 310 काफी महंगी हुईTVS Apache RTR 160 4V के ड्रम और डिस्क वेरिएंट बाइक्स की कीमत में 3000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है, जिसके बाद इनकी कीमतें क्रमश: 1,11,565 रुपये और 1,14,615 रुपये हो गई है। TVS Apache RTR 200 4V के सिंगल चैनल एबीएस और डुअल चैनल एबीएस की कीमतों में 3750 रुपये का इजाफा हुआ है, जिसके बाद नई कीमतें क्रमश: 1,33,065 रुपये और 1,38,115 रुपये हो गई हैं। वहीं, आखिर में TVS Apache RR 310 की कीमत में सबसे ज्यादा 5000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है और इसकी नई कीमत अब 2,54,990 रुपये हो गई है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment