Wednesday, August 4, 2021

Maruti WagonR Xtra Edition 5.13 लाख रुपये में लॉन्च, जानें पुरानी वैगनआर से कैसे है अलग August 04, 2021 at 05:02AM

नई दिल्ली। India: भारत में Maruti Suzuki ने अपनी धांसू हैचबैक WagonR का स्पेशल एडिशन Maruti WagonR Xtra Edition लॉन्च कर दिया है, जो कि बेहतर फीचर्स से लैस है। Maruti WagonR Xtra एक जरूरी एक्सेसरीज किट है, जिसे आप मारुति डीलरशिप पर जाकर खरीद सकते हैं और इसमें 5 एक्सटीरियर और 3 इंटीरियर फीचर्स जोड़े गए हैं, जिससे यह रेगुलर वैगनआर से फीचर्स के मामले में अलग हो जाती है। आइए, जानते हैं कि मारुति वैगनआर एक्स्ट्रा एडिशन की कीमत कितनी है और यह रेगुलर वैगनआर से अलग कैसे है? ये भी पढ़ें- कीमत कितनी अलग?भारत में Maruti WagonR Xtra Edition को 5.13 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) में लॉन्च किया गया है। यह WagonR standard VXi से 1000 रुपये महंगी और WagonR standard VXi (O) वेरिएंट से 6000 रुपये सस्ती है। ऐसे में आप अगर वैगनआर कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके पास अब वैगनआर एक्स्ट्रा एडिशन का भी ऑप्शन आ गया है, जो कि बेहतर फीचर्स से लैस है। वैगनआर रेगुलर से फीचर्स की तुलना करते हुए वैगनआर एक्स्ट्रा के फीचर्स की बात करें तो इसे रियर और फ्रंट बंपर प्रोटेक्टर के साथ पेश किया गया है। इसके साथ ही व्हील आर्क क्लैडिंग, साइड स्कर्ट और बॉडी साइड मोल्डिंग के साथ ही फ्रंट और रियर में क्रोम गार्निश दिया गया है। ये भी पढ़ें- देखें फीचर्स खास के बाकी फीचर्स की बात करें तो इसके केबिन में कार चार्जर एक्सटेंडर और एयर इंफ्लेटर के साथ ही ट्रंक ऑर्गनाइजर भी दिया गया है। साथ ही पावर अडजस्टेबल विंग मिरर, डोर हैंडल, टिल्ट अडजस्टेबल स्टीयरिंग, रियर और फ्रंट पावर विंडो और फोल्डिंग रियर सीट्स समेत कई और फीचर्स हैं। इंजन की बात करें तो यह 1.0 लीटर 3 सिलिंडर और 1.2 लीटर 4 सिलिंडर K-Series पेट्रोल इंजन से लैस है, जो कि 22.5 किलोमीटर प्रति लीटर तक की माइलेज दे सकता है। यह कार 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड AMT गियरबॉक्स के साथ है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment