Friday, July 30, 2021

क्या अगले सप्ताह से महंगी होने जा रही हैं Tata की गाड़ियां? July 30, 2021 at 02:50AM

नई दिल्ली। टाटा मोटर्स () ने इस महीने की शुरुआत में घोषणा की थी कि वह अपने पैसेंजर वाहनों को महंगा करने की योजना बना रही है। हालांकि, तब कंपनी ने यह नहीं बताया था कि वाहनों की कीमतों में कब और कितनी बढ़ोतरी की जाएगी। ऐसे में पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत की दिग्गज वाहन निर्माता अगले सप्ताह से भारत में अपने पैसेंजर वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी करेगी। रिपोर्ट के मुताबिक वाहनों को बनाने में आ रही लागत के महंगे होने के कारण कंपनी यह फैसला कर रही है। बता दें कि यह तीसरी बार होगा, जब कंपनी अपने वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी करेगी। टाटा मोटर्स ने इससे पहले इस साल मई महीने में अपने वाहनो की कीमतों में 1.8 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की थी। जबकि, कंपनी ने इस साल जनवरी महीने में अपनी कारों की कीमतों को 26,000 रुपये तक महंगा कर दिया था। बता दें कि टाटा मोटर्स भारतीय बाजार में अपनी Tiago, Tigor, Nexon, Harrier और Safari जैसी पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री करती है। 1 अगस्त से महंगी हो जाएगी Toyota Innova Crysta टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor) भी अपने ग्राहकों को झटका देने जा रही है। जापान की दिग्गज कार निर्माता अपनी Toyota Innova Crysta (टोयोटा इनोवा क्रिस्टा) की कीमतों को 1 अगस्त 2021 से 2 फीसदी तक महंगा करने जा रही है। बता दें कि Innova Crysta कंपनी की लोकप्रिय मल्टी परपज व्हीकल (MPV) है, जिसकी भारतीय बाजार में एक्स-शोरूम कीमत 16.11 लाख रुपये है। कीमतों को बढ़ाने के पीछे कंपनी का कहना है कि Innova Crysta (इनोवा क्रिस्टा) को बनाने में आ रही लागत में बढ़ोतरी के कारण उसे यह फैसला लेना पड़ रहा है। मारुति सुजुकी ने भी दिया झटका बता दें कि देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी ने हाल ही में अपनी Swift और सीएनजी मॉडल लाइन-अप की कीमतों में 15,000 रुपये की बढ़ोतरी की है।

No comments:

Post a Comment