Friday, July 30, 2021

कोरोना के झटके से कितना उबरा भारतीय ऑटो सेक्टर? जवाब सुन कर हो जाएंगे.... July 30, 2021 at 03:20AM

नई दिल्ली। () ने जून 2021 की सेल्स रिपोर्ट पेश कर दी है। की तरफ से बताया गया कि जून 2021 में भारतीय बाजार में 12,96,807 हुई। जबकि, जून 2020 में भारतीय बाजार में 11,30,744 वाहनों की बिक्री हुई थी। यानी, जून 2020 के मुकाबले जून 2021 में वाहनों की बिक्री में 14.68 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वाहनों की इस सूची में पैसेंजर वाहनों, कॉमर्शियल वाहनों, तीन पहिया वाहनों और दोपहिया वाहनों को शामिल किया गया है। 1. पैसेंजर वाहन
जून 2021 में कितनी बिक्री हुई जून 2020 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
2,31, 633 यूनिट्स 1,05,617 यूनिट्स 119.31 फीसदी बढ़ी बिक्री
2. दोपहिया वाहन
जून 2021 में कितनी बिक्री हुई जून 2021 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
10,55,777 यूनिट्स 10,14,827 यूनिट्स 4.03 फीसदी बढ़ी बिक्री
3. तीनपहिया वाहन
जून 2021 में कितनी बिक्री हुई जून 2020 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
9,397 यूनिट्स 10,300 यूनिट्स 8.7 फीसदी बढ़ी बिक्री
4. कार सेगमेंट
जून 2021 में कितनी बिक्री हुई जून 2020 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
1,21,379 यूनिट्स 55,497 यूनिट्स 118.71 फीसदी बढ़ी बिक्री
5. यूटिलिटी वाहन
जून 2021 में कितनी बिक्री हुई जून 2020 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
1,00,760 यूनिट्स 46,201 यूनिट्स 118.09 फीसदी बढ़ी बिक्री
6. वैन्स
जून 2021 में कितनी बिक्री हुई जून 2020 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
9,495 यूनिट्स 3,919 यूनिट्स 142.28 फीसदी बढ़ी बिक्री

No comments:

Post a Comment