Friday, July 30, 2021

1 अगस्त से महंगी हो जाएगी Toyota Innova Crysta, बचत करने का आखिरी मौका July 29, 2021 at 11:03PM

नई दिल्ली। () अपने ग्राहकों को झटका देने जा रही है। जापान की दिग्गज कार निर्माता अपनी () की कीमतों को 2 फीसदी तक महंगा करने जा रही है। बता दें कि Innova Crysta कंपनी की लोकप्रिय मल्टी परपज व्हीकल (MPV) है, जिसकी कीमतों को कंपनी 1 अगस्त 2021 से महंगा करने जा रही है। अभी भारतीय बाजार में Innova Crysta की एक्स-शोरूम कीमत 16.11 लाख रुपये है। कीमतों को बढ़ाने के पीछे कंपनी का कहना है कि Innova Crysta (इनोवा क्रिस्टा) को बनाने में आ रही लागत में बढ़ोतरी के कारण उसे यह फैसला लेना पड़ रहा है। ऐसे में अगर आप Innova Crysta (टोयोटा इनोवा) को मौजूदा कीमतों पर खरीदना चाहते हैं तो अब आपके पास केवल दो दिनों का समय बचा है। टोयोटा के अलावा मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) and टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने भी हाल ही में अपनी गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की। मारुति ने अपनी Swift और सीएनजी मॉडल लाइन-अप की कीमतों में 15,000 रुपये की बढ़ोतरी की है। वहीं, टाटा ने भी कीमतों को बढ़ाने की घोषणा की है। हालांकि, कंपनी ने अभी यह नहीं बताया है कि कीमतों में कितनी बढ़ोतरी की जाएगी। मई महीने में महंगी हुई थी Toyota Glanza इससे पहले इस साल मई महीने में कंपनी ने अपनी Toyota Glanza (टोयोटा ग्लांजा) की कीमतों को महंगा कर दिया था। कंपनी ने Toyota Glanza G ट्रिम्स की कीमतों में 15,700 रुपये, हाइब्रिड वर्जन में 33,900 रुपये और टॉप स्पेसिफिकेशन वाले V ट्रिम में 20,00 रुपये की बढ़ोतरी की थी। मई महीने में Toyota Urban Cruiser के भी बढ़े थे दाम इस साल मई महीने में ही टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने अपने ग्राहकों को झटका देते हुए अपनी Toyota Urban Cruiser को 12,500 रुपये तक महंगा कर दिया था। तब कंपनी ने Urban Cruiser के मिड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रिम्स की कीमतों में 12,500 रुपये, हाई ट्रिम में 2,500 रुपये और टॉप प्रीमियम ट्रिम्स में 5500 रुपये की बढ़ोतरी की थी।

No comments:

Post a Comment