Wednesday, July 21, 2021

Yamaha FZ25 का नया अवतार भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खासियतें July 21, 2021 at 12:38AM

नई दिल्ली। () ने अपनी नई को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने भारतीय बाजार में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1,36,800 रुपये रखी है। कंपनी ने अपने ‘द कॉल ऑफ द ब्लू’ कैंपेन के तहत अपने लोकप्रिय FZ-25 मॉडल का मॉन्स्टर एनर्जी यामाहा मोटो जीपी एडिशन लॉन्च किया है। नए FZ-25 मॉन्स्टर एनर्जी यामाहा मोटो र्जीपी एडिशन में टैंक श्राउड, फ्यूल टैंक और साइड पैनल पर यामाहा मोटो र्जीपी की ब्रांडिंग दिखेगी, जिससे इसके रेसिंग बैकग्राउंड की झलक नजर आएगी। पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो मोटोजीपी एडिशन में कोई भी मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है। इसमें पावर के लिए मौजूदा 249 सीसी एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है। इसमें फ्यूल इंजेक्शन तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इसका इंजन 20.5 bhp की मैक्सिमम पावर और 20.1 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। सस्पेंशन फीचर्स की बात करें, तो इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। 'यामाहा ' में कई हाइटेक फीचर्स दिए गए हैं। इनमें बाइ-फंक्शनल एलईडी हेडलैंप के साथ एलईडी डीआरएल, नेगेटिव एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, अंडर काउल और साइड स्टैंड के साथ इंजन कट-ऑफ स्विच दिया गया है। FZ25 MotoGP एडिशन स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले 2,000 रुपये ज्यादा महंगा है।

No comments:

Post a Comment