Friday, July 9, 2021

खुशखबरी! 19,300 रुपये तक सस्ती हुईं ये 3 धांसू मोटरसाइकिलें, मिलता है 250 सीसी का दमदार इंजन July 09, 2021 at 04:44PM

नई दिल्ली। आज हम आपको उन 3 मोटरसाइकिलों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो हाल ही में सस्ती हुई हैं। इन बाइक्स में (), () और () शामिल हैं। इन बाइक्स पर ग्राहकों को कुल 19,300 रुपये तक की बचत होगी। ऐसे में हम आपको इनकी नई और पुरानी दोनों ही कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके अलावा हम आपको यह भी बताएंगे कि इनकी कीमतों में कितनी कटौती हुई है। ताकी, आप अपने बजट में अपनी पसंद की बाइक को खुद चुन सकें। तो डालते हैं एक नजर इन बाइक्स पर... Yamaha FZ25 (यामाहा एफजेड25)
मॉडल नई कीमत पुरानी कीमत कीमत में कितना अंतर आया
Yamaha FZ25 1,34,800 रुपये 1,53,600 रुपये 18,800 रुपये
Yamaha FZ25 में पावर के लिए 249 सीसी का सिंगल-सिलिंडर वाला एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है। इसका इंजन 8,000 आरपीएम पर 20.8 bhp की मैक्सिमम पावर और 6,000 आरपीएम पर 20.1 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। Yamaha FZS25 (यामाहा एफजेडएस25)
मॉडल नई कीमत पुरानी कीमत कीमत में कितना अंतर आया
Yamaha FZS25 1,39,300 रुपये 1,58,60 रुपये 19,300 रुपये
Yamaha FZS25 के पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें पावर के लिए 249 सीसी का सिंगल-सिलिंडर वाला एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है। इसका इंजन 8,000 आरपीएम पर 20.8 bhp की मैक्सिमम पावर और 6,000 आरपीएम पर 20.1 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। Bajaj Dominar 250 (बजाज डोमिनार 250)
मॉडल नई कीमत पुरानी कीमत कीमत में कितना अंतर आया
Bajaj Dominar 250 1.54 लाख रुपये 1,70,720 रुपये 16,800 रुपये
Bajaj Dominar 250 की पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें BS6 कंप्लाइंट वाला 248.77 सीसी सिंगल-सिलिंडर, 4-स्ट्रोक, DOHC, 4-वाल्व, लिक्विड-कूल्ड, ट्विन स्पार्क, FI इंजन दिया है। इसका इंजन 8500 आरपीएम पर 27 PS की मैक्सिमम पावर और 6500 आरपीएम पर 23.5 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

No comments:

Post a Comment