
नई दिल्ली ने TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अभी यह स्कूटर पुणे में लॉन्च किया है। यह एक अर्बन स्कूटर है जो अडवांस्ड इलेक्ट्रिक ड्राइवट्रेन और नेक्स्ट जेनेरेशन प्लेटफॉर्म से लैस है। कितनी है कीमत ? इस स्कूटर को 1,10, 898 रुपये के प्राइस टैग के साथ लॉन्च किया गया है। स्कूटर की यह कीमत FAME II और महाराष्ट्र स्टेट सब्सिडी के बाद है। हाल ही में सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों पर सब्सिडी बढ़ा दी है। पावर और परफॉर्मेंस इस स्कूटर में 4.4kW इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है। स्कूटर की मैक्सिमम स्पीड 87kmph है। फुल चार्ज पर यह स्कूटर 75 किमी की दूरी तय कर सकता है। यह स्कूटर 4.2 सेकेंड में 40kmph की स्पीड पकड़ लेता है। यह स्कूटर अडवांस TFT क्लस्टर और TVS iQube ऐप के साथ आता है। इस स्कूटर में जियो-फेंसिंग रिमोट बैटरी चार्ज स्टेटस के साथ आने वाला है। इसके अलावा स्कूटर में नेविगेशन असिस्ट, लास्ट पार्क लोकेशन और इनकमिंग कॉल अलर्ट्स और एसएमएस अलर्ट्स के साथ आता है। ये फीचर्स भी होंगे मौजूद TVS iQube में अडवांस Q-Park असिस्ट के साथ आता है। इसके अलावा मल्टि सेलेक्ट इकॉनमी और पावर मोड जैसे फीचर्स से लैस है। स्कूटर में LED हेडलैम्प्स दिए गए हैं। इसके अलावा इल्यूमिनेटिंग लोगो के साथ LED टेललैम्प्स भी दिए गए हैं। इस स्कूटर को 5000 रुपये में कंपनी की वेबसाइट से बुक किया जा सकता है।
No comments:
Post a Comment