Thursday, July 1, 2021

विदेशी कंपनियों के होश उड़ाने, सेगमेंट के सबसे धांसू इंजन के साथ आ रही यह 'इंडियन' कार July 01, 2021 at 07:04PM

नई दिल्ली स्वदेशी कार निर्माता कंपनी Mahindra की बहुप्रतीक्षित कार के लॉन्च से पहले इसके इंजन डीटेल सामने आ गए हैं। यह कार अपने सेगमेंट के सबसे धांसू इंजन के साथ आने वाली है। कंपनी इस अक्टूबर में भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी। Autocar ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि Mahindra XUV700 बेस्ट इन क्लास इंजन के साथ बाजार में एंट्री करेगी। इसमें 200hp पावर वाला 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 185hp पावर वाला 2.2 लीटर टर्बो डीजल इंजन दिया जाएगा। यह कार स्टाइलिश डिजाइन के साथ कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स के साथ आने वाली है। सामने आ चुका है विडियो टीजर कंपनी ने हाल ही में इस कार का विडियो टीजर जारी किया था। टीजर में कार का एक फीचर सामने आया है जिसे ‘’ कहते हैं। यह कार मॉडर्न फीचर्स से लैस है। विडियो टीजर से पता चलता है कि रात के वक्त ड्राइविंग करते समय कीर की स्पीड 80 किमी से ऊपर जाने पर ऑटोमेटिक तरीके से एक्सट्रा लाइट ऑन हो जाती है जिसे ड्राइवर को बेहतर विजिबिलिटी मिल सके। इन कारों से होगी टक्कर महिंद्रा एक्सयूवी 700 की टक्कर , और जैसी कारों से होगी। बात करें इस कार की कीमत की तो इसे 15 लाख की रेंज में लॉन्च किया जा सकता है। जबरदस्त हैं कार के फीचर्स इसमें इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक्स और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। इसके अलावा बेहतर सुरक्षा के लिए कंपनी इसमें 6 एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट के साथ 4 डिस्क ब्रेक दे सकती है। खुफिया तस्वीरों और रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें LED डेटाइम रनिंग लाइट्स, फुल LED हेडलाइट्स, नया बड़ा ग्रिल, स्पोर्टी अलॉय व्हील्स और नई हॉरिजॉन्टली माउंटेड LED टेललाइट्स दिए जा सकते हैं।

No comments:

Post a Comment