Thursday, July 1, 2021

Tata की गाड़ियों ने दोबारा पकड़ी रफ्तार, मई महीने में 111 फीसदी बढ़ी भारत में मांग July 01, 2021 at 03:41AM

नई दिल्ली। () ने जून 2021 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। कंपनी ने जून 2021 में कुल 43,704 वाहनों की भारतीय बाजार में बिक्री की। जबकि, जून 2020 में कंपनी ने 19,387 वाहनों की भारतीय बाजार में बिक्री की थी। यानी, जून 2020 की तुलना में इस साल जून महीने में कंपनी की बिक्री में 125 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। बता दें कि कंपनी ने मई 2021 में कुल 24,552 वाहनों की भारतीय बाजार में बिक्री की थी। यानी, मई महीने के मुकाबले जून महीने में कंपनी की बिक्री लगभग दोगुनी बढ़ गई है। Tata के पैसेंजर कारों की बिक्री एक साल में कितना अंतर आया?
जून 2021 में कितनी बिक्री हुई जून 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
24,110 यूनिट्स 11,419 यूनिट्स 111 फीसदी बढ़ी बिक्री
एक महीने में कितना अंतर आया?
जून 2021 में कितनी बिक्री हुई मई 2021 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
24,110 यूनिट्स 15,181 यूनिट्स -
Tata के कॉमर्शियल गाड़ियों की बिक्री एक साल में कितना अंतर आया?
जून 2021 में कितनी बिक्री हुई जून 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
22,100 यूनिट्स 8,824 यूनिट्स 150 फीसदी बढ़ी बिक्री
एक महीने में कितना अंतर आया?
जून 2021 में कितनी बिक्री हुई मई 2021 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
22,100 यूनिट्स 11,401 यूनिट्स -
कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री
कैटेगरी जून 2021 जून 2020 कितना अंतर आया
मीडियम एंड हेवी कॉमर्शियल व्हीकल 5,243 यूनिट्स 1,693 यूनिट्स 210 फीसदी बढ़ी बिक्री
इंटरमीडिएट एंड लाइट कॉमर्शियल व्हीकल 2,785 यूनिट्स 870 यूनिट्स 220 फीसदी बढ़ी बिक्री
पैसेंजर करियर्स 943 यूनिट्स 299 यूनिट्स 215 फीसदी बढ़ी बिक्री
SCV कार्गो एंड पिकअप 10,623 यूनिट्स 5,106 यूनिट्स 108 फीसदी बढ़ी बिक्री
कुल घरेलू बिक्री 19,594 यूनिट्स 7,968 यूनिट्स 146 फीसदी बढ़ी बिक्री
कॉमर्शियल वाहनों का निर्यात 2,506 यूनिट्स 856 यूनिट्स 193 फीसदी बढ़ी बिक्री
कुल कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री 22,100 यूनिट्स 8,824 यूनिट्स 150 फीसदी बढ़ी बिक्री

No comments:

Post a Comment