Friday, June 18, 2021

Hyundai Alcazar का कौन सा वैरिएंट आपके बजट में है सबसे किफायती? 2 मिनट में पढ़ें पूरी प्राइस लिस्ट June 17, 2021 at 10:40PM

नई दिल्ली। (ह्यूंदै अल्काजार) भारत में लॉन्च हो गई है। कंपनी ने इसे तीन ट्रिम्स में लॉन्च किया है। इनमें Prestige, Platinum, और Signature शामिल हैं। इसके अलावा ग्राहकों को Hyundai Alcazar में कुल 12 वेरिएंट्स में से चुनने का विकल्प मिलेगा। ह्यूंदै अल्काजार एसयूवी की शुरुआती () एक्स-शोरूम कीमत 16.3 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 20 लाख रुपये तक जाती है। ग्राहकों को इसमें 6-सीटर और 7-सीटर जैसे दो सीटिंग ऑप्शन्स मिलेंगे। आज हम आपको ह्यूंदै अल्काजार के सभी वैरिएंट्स की कीमतों () के बारे में बताने जा रहे हैं। ताकी, आप अपने बजट में अपनी पसंद का वेरिएंट चुन सकें। तो डालते हैं एक नजर... Hyundai Alcazar: कीमतें
इंजन सीटिंग ऑप्शन ट्रांसमिशन Prestige ट्रिम Platinum ट्रिम Signature ट्रिम
पेट्रोल 7 सीटर मैनुअल ट्रांसमिशन 16.30 लाख रुपये ₹ 18.22 लाख रुपये -
6 सीटर मैनुअल ट्रांसमिशन 16.45 लाख रुपये - 18.71 लाख रुपये
ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन 17.93 लाख रुपये 19.56 लाख रुपये 19.85 लाख रुपये
डीजल 7 सीटर मैनुअल ट्रांसमिशन 16.53 लाख रुपये 18.45 लाख रुपये -
मैनुअल ट्रांसमिशन 18.01 लाख रुपये - -
6 सीटर मैनुअल ट्रांसमिशन 16.68 लाख रुपये - 18.94 लाख रुपये
ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन - 19.79 लाख रुपये 20 लाख रुपये
Hyundai Alcazar: परफॉर्मेंस Hyundai Alcazar भारत में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन में लॉन्च हुई है। इसका 2.0-लीटर MPi पेट्रोल इंजन 6500 आरपीएम पर 159 PS की मैक्सिमम पावर और 4500 आरपीएम पर 191 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका 1.5-लीटर CRDi डीजल इंजन 4000 आरपीएम पर 115 PS की मैक्सिमम पावर और 1500 से 2750 आरपीएम पर 250 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों ही इंजन में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है। Hyundai Alcazar: माइलेज
इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन
2.0-लीटर MPi पेट्रोल इंजन 14.5 kmpl 14.2 Kmpl
1.5-लीटर CRDi डीजल इंजन 20.4 Kmpl 18.1 Kmpl
Hyundai Alcazar: मुकाबला भारतीय बाजार में Hyundai Alcazar का MG Hector Plus, Tata Safari, और आने वाली Mahindra XUV700 से सीधा और कड़ा मुकाबला होगा। Hyundai Alcazar: बुकिंग बता दें कि Hyundai Alcazar की बुकिंग पहले ही शुरू हो गई है। ग्राहक इसे कंपनी की आधिकारिक डीलरशिप पर या फिर कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर 'Click to Buy' पर जाकर बुक कर सकते हैं। इसके लिए ग्राहकों को 25,000 रुपये की टोकन राशि देनी होगी।

No comments:

Post a Comment