Friday, June 18, 2021

Hyundai Alcazar भारत में हुई लॉन्च, कीमत 16.30 लाख रुपये से शुरू, जानें क्या है खास June 17, 2021 at 09:50PM

नई दिल्ली। India Launched: दक्षिण कोरिया की दिग्गज कार निर्माता नेे भारत में अपनी Hyundai Alcazar (ह्यूंदै अल्काजार) को लॉन्च कर दिया है। ह्यूंदै अल्काजार एसयूवी की शुरुआती (Hyundai Alcazar Price) एक्स-शोरूम कीमत 16.3 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 20 लाख रुपये तक जाती है। कंपनी ने इसे तीन ट्रिम्स में लॉन्च किया है। इनमें Prestige, Platinum, और Signature शामिल हैं। इन सभी में ग्राहकों को ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलेगा। भारतीय बाजार में Hyundai Alcazar का MG Hector Plus, Tata Safari, और आने वाली Mahindra XUV700 से सीधा और कड़ा मुकाबला होगा। Hyundai Alcazar: सीटिंग क्षमता ग्राहकों को इसमें 6-सीटर और 7-सीटर जैसे दो सीटिंग ऑप्शन्स मिलेंगे। Hyundai Alcazar: वेरिएंट्स कंपनी ने अपनी Hyundai Alcazar को कुल 12 वेरिएंट्स में लॉन्च किया है। Hyundai Alcazar: इंजन Hyundai Alcazar भारतीय बाजार में पेट्रोल और डीजल दोनों ही इंजन में उपलब्ध है। Hyundai Alcazar: परफॉर्मेंस इसका 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन 157 PS की मैक्सिमम पावर और 191 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, इसका 1.5-लीटर डीजल इंजन 113 PS की मैक्सिमम पावर और 250 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। Hyundai Alcazar: ट्रांसमिशन दोनों ही इंजन में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस हैं। इसके अलावा दोनों ही इंजन में 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है। Hyundai Alcazar: माइलेज
  • 2.0-लीटर MPi पेट्रोल इंजन: इसके मैनुअल ट्रांसमिशन में 14.5 kmpl का माइलेज मिलेगा। वहीं, इसके ऑटो ट्रांसमिशन में 14.2 Kmpl का माइलेज मिलेगा।
  • 1.5-लीटर CRDi डीजल इंजन: इसके मैनुअल ट्रांसमिशन में 20.4 Kmpl का माइलेज मिलेगा। वहीं, इसके ऑटो ट्रांसमिशन में 18.1 Kmpl का माइलेज मिलेगा।
Hyundai Alcazar: डायमेंशन Hyundai Alcazar के डायमेंशन की बात करें, तो इसकी लंबाई 4500 मिलीमीटर, चौड़ाई 1790 मिलीमीटर और ऊंचाई 1675 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 2760 मिलीमीटर है। की तुलना में यह 200 मिलीमीटर लंबी और 150 मिलीमीटर ऊंची है। वहीं, Creta के मुकाबले इसका व्हीलबेस 150 मिलीमीटर ज्यादा है।

No comments:

Post a Comment