Monday, May 17, 2021

कोरोना की दूसरी लहर से बीच कौन है देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक? पढ़ें टॉप-7 लिस्ट May 17, 2021 at 04:11AM

नई दिल्ली। कोरोना की दूसरी लहर के कारण भारत में वाहनों की बिक्री घटी है। इसका असर प्रीमियम हैचबैक गाड़ियों पर भी पड़ा है, जहां मार्च महीने के मुकाबले अप्रैल महीने में बिक्री घटी है। अप्रैल 2021 में कुल 32,879 प्रीमियम हैचबैक गाड़ियों की भारत में खरीदारी हुई। जबकि, मार्च 2021 में कुल 44,085 प्रीमियम हैचबैक गाड़ियों की खरीदारी हुई थी। यानी, मार्च महीने के मुकाबले अप्रैल 2021 में प्रीमियम हैचबैक गाड़ियों की बिक्री में 25 फीसदी की भारी गिरावट दर्ज की गई है। बता दें कि हमने अप्रैल 2020 से तुलना नहीं की है। क्योंकि पिछले साल कोरोना महामारी के कारण पूरे देशभर में लॉकडाउन लागू था, जिसकी वजह से पिछले साल अप्रैल महीने में एक भी प्रीमियम हैचबैक गाड़ी की बिक्री नहीं हुई। आज हम आपको पिछले महीने में बिकने वाली सभी प्रीमियम हैचबैक गाड़ियों की बिक्री के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर...
रैंक प्रीमियम हैचबैक गाड़ियों के नाम अप्रैल 2021 में कितनी बिक्री हुई मार्च 2021 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
1 Maruti Suzuki Nexa Baleno 16,384 यूनिट्स 21,217 यूनिट्स 23 फीसदी बिक्री घटी
2 Tata Altroz 6,649 यूनिट्स 7,550 यूनिट्स 12 फीसदी बिक्री घटी
3 Hyundai i20 5,002 यूनिट्स 9,045 यूनिट्स 45 फीसदी बिक्री घटी
4 Toyota Glanza 2,182 यूनिट्स 2,989 यूनिट्स 27 फीसदी बिक्री घटी
5 Volkswagen Polo 1,197 यूनिट्स 1,888 यूनिट्स 37 फीसदी बिक्री घटी
6 Honda Jazz 830 यूनिट्स 707 यूनिट्स 17 फीसदी बिक्री बढ़ी
7 Ford Freestyle 635 यूनिट् 689 यूनिट्स 8 फीसदी बिक्री घटी
अप्रैल 2021 में Maruti Nexa की Baleno देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली प्रीमियम हैचबैक रही, जहां इसके 16,384 यूनिट्स की देश में बिक्री हुई। वहीं, इस महीने Tata Altroz दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली प्रीमियम हैचबैक रही। जबकि, इस दौरान देश की तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली प्रीमियम हैचबैक रही।

No comments:

Post a Comment