Monday, May 17, 2021

बुरी खबर! 15 दिनों के भीरत महंगी हो गईं ये 7 बाइक और कारें, जानें कितनी बढ़ी कीमतें May 17, 2021 at 01:34AM

नई दिल्ली। इस महीने कई वाहन कंपनियों ने अपने ग्राहकों को झटका देते हुए अपने कार और मोटरसाइकिलों की कीमतों को महंगा कर दिया। इन वाहनों में और जैसी मोटरसाइकिलों के साथ MG Gloster, , , और जैसी कारें शामिल हैं। आज हम आपको बताएंगे कि इन वाहनों की कीमतों में कितनी बढ़ोतरी हुई। तो डालते हैं एक नजर... महंगी हो गईं ये मोटरसाइकिलें 2021 TVS Apache RTR 160 4V: 1,250 रुपये तक हुई महंगी टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) ने अपनी 2021 TVS Apache RTR 160 4V को 1,250 रुपये तक महंगा कर दिया। बढ़ी कीमतों के बाद अब TVS Apache RTR 160 4V के ड्रम ब्रेक वेरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 108,565 रुपये हो गई है। वहीं, इसके डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 111,615 रुपये हो गई है। Honda H'Ness CB350: 3,405 रुपये तक हुई महंगी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने अपनी Honda H'Ness CB350 को 3,405 रुपये महंगा कर दिया। बढ़ी कीमतों के बाद अब H'Ness CB350 Deluxe वेरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 189,905 रुपये हो गई है। वहीं, H'Ness CB350 Deluxe Pro वेरिएंट की कीमत 195,905 रुपये हो गई है। लॉन्च के बाद यह दूसरा मौका है, जब कंपनी ने अपनी इस फ्लैगशिप बाइक की कीमतों को बढ़ाया है। महंगी हो गईं ये कारें MG Gloster: 80,000 रुपये तक हुई महंगी एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) ने अपनी MG Gloster एसयूवी को 80,000 रुपये तक महंगा कर दिया। MG Gloster एसयूवी की भारतीय बाजार में अब शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 28.98 लाख रुपये हो गई है, जो इसके टॉप-एंड वेरिएंट पर 36.88 लाख रुपये तक जाती है। चीन की अधिकृत ब्रिटिश कार निर्माता ने MG Gloster की बढ़ी कीमतों के पीछे कच्चे माल की कीमतों में आई बढ़ोतरी को कारण बताया है। Renault Kiger: 33,000 रुपये तक हुई महंगी रेनो इंडिया (Renault India) ने अपनी Renault Kiger की कीमतों को 3000 रुपये से लेकर 33,000 रुपये तक महंगा कर दिया। भारतीय बाजार में अब Renault Kiger की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 5.45 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 9.55 लाख रुपये तक जाती है। 2021 Tata Safari: 36,000 रुपये तक हुई महंगी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने 2021 Tata Safari को 36000 रुपये तक महंगा कर दिया। कीमतों में बढ़ोतरी के बाद अब Tata Safari की शुरुआती कीमत 14.99 लाख रुपये हो गई है। वहीं, इसके टॉप एंड वेरिएंट की कीमत 21.81 लाख रुपये हो गई है। बता दें कि कंपनी ने अपनी 2021 Tata Safari को इसी साल फरवरी महीने में लॉन्च किया था। Tata Altroz: 15,400 रुपये तक हुई महंगी टाटा मोटर्स ने अपनी Tata Altroz की कीमतों को 15,400 रुपये है। इसके बेस मॉडल की कीमत 5.80 लाख रुपये है। Tata Nexon: 33,000 रुपये तक हुई महंगी टाटा मोटर्स ने अपनी Tata Nexon के पेट्रोल वर्जन की कीमतों को 10,000 रुपये से 33,400 तक महंगा कर दिया है। इसके बेस पेट्रोल मॉडल की कीमत 7.20 लाख रुपये है।

No comments:

Post a Comment