Tuesday, April 20, 2021

125 सीसी सेगमेंट में Bajaj ने लॉन्च की नई Pulsar, जानें कीमत और खासियतें April 20, 2021 at 03:14AM

नई दिल्ली। भारत में लॉन्च हो गई है। बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने भारतीय बाजार में इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 93,690 रुपये रखी है। यह 125 सीसी सेगमेंट में आने वाली कंपनी की पहली बाइक है, जो NS या नेकेड स्पोर्ट रेंज में लॉन्च हुई है। बता दें कि कंपनी अपने NS लाइनअप में NS200 और NS160 की पहले से ही बिक्री कर रही है। इस बाइक को खास कर युवाओं को ध्यान में रख कर बानाया गया है। डिजाइन की बात करें, तो इसमें बहुत अंतर देखने को नहीं मिलेगा। इस बाइक में अभी भी सामने की तरफ सिग्नेचर वुल्फ-आई डिजाइन देखने को मिलता है। वहीं, इसके साइड में शार्प टैंक एक्सटेंशन के साथ स्पोर्टी बॉडी ग्राफिक्स दिए गए हैं। बाइक के रियर में,सिग्नेचर ट्विन एलईडी-स्ट्रिप टेल लाइट्स दी गई हैं। इसके बॉडी पर हाई ग्लॉस मैटेलिक पेंट दिया गया है। Bajaj Pulsar NS125 भारतीय बाजार में चार कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है। इनमें Pewter Grey, Beach Blue, Fiery Orange और Burnt Red शामिल हैं। NS125 के पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें पावर के लिए 124.45 सीसी का बीएस6 कम्प्लायंट वाला इंजन दिया गया है। इसका इंजन 8,500 आरपीएम पर 11.82 bhp की मैक्सिमम पावर और 7,000 आरपीएम पर 11 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। Bajaj Pulsar NS125 का वजन 144 किलोग्राम है। इसके ब्रेकिंग फीचर्स की बात करें, तो इसके फ्रंट में 240 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, रियर में 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया गया है। Bajaj Pulsar NS125 का भारतीय बाजार में KTM 125 Duke से सीधा और कड़ा मुकाबला है। Bajaj CT110X इससे पहले बजाज ऑटो ने हाल ही मेंअपनी नई Bajaj CT110X को भारत में लॉन्च किया। कंपनी ने भारतीय बाजार में इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 55,494 रुपये रखी है। कंपनी ने इसे चार रंगों (कलर कॉम्बिनेशन) में उतारा है। बता दें कि CT पोर्टफोलियो में CT110X इसका टॉप एंड वेरिएंट है।

No comments:

Post a Comment