Tuesday, April 20, 2021

Renault की इन 4 स्टाइलिश कारों में किसे सबसे ज्यादा पसंद कर रहे ग्राहक, पढ़ें अप्रैल महीने की लिस्ट April 20, 2021 at 05:25AM

नई दिल्ली। रेनो (Renault) की सभी कारों की मार्च 2021 की सेल्स रिपोर्ट आ गई है। ऐसे में आज हम आपको Renault की सभी चार कारों की मार्च महीने में हुई बिक्री के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके अलावा हम आपको यह भी बताएंगे कि इन कारों कि पिछले साल मार्च महीने और इस साल फरवरी महीने में कितनी बिक्री हुई थी। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि इनमें से कौन सी कार को देश में सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। तो डालते हैं एक नजर... पिछले साल की तुलना में कैसी रही कारों की बिक्री
नंबर रेनो की कारें मार्च 2021 में कितनी बिक्री हुई मार्च 2020 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
1 Renault Triber 4,133 यूनिट्स 1,644 यूनिट्स 151 फीसदी बढ़ी बिक्री
2 Renault Kwid 4,132 यूनिट्स 1,475 यूनिट्स 180 फीसदी बढ़ी बिक्री
3 Renault Kiger 3,839 यूनिट्स लॉन्च नहीं हुई थी -
4 Renault Duster 252 यूनिट्स 150 यूनिट्स 68 फीसदी बढ़ी बिक्री
पिछले महीने की तुलना में कैसी रही कारों की बिक्री
नंबर रेनो की कारें मार्च 2021 में कितनी बिक्री हुई फरवरी 2021 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
1 Renault Triber 4,133 यूनिट्स 3,553 यूनिट्स 18 फीसदी बढ़ी बिक्री
2 Renault Kwid 4,132 यूनिट्स 3,927 यूनिट्स 5 फीसदी बढ़ी बिक्री
3 Renault Kiger 3,839 यूनिट्स 3,336 यूनिट्स -
4 Renault Duster 252 यूनिट्स 337 यूनिट्स 25 फीसदी घटी बिक्री
मार्च 2021 में रेनो की कारों के कुल 12,356 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री हुई। जबकि, मार्च 2020 में कुल 3,269 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। पिछले साल के मार्च महीने की तुलना में रेनो की बिक्री में 278 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। वहीं, फरवरी महीने की तुलना में रेनो की बिक्री में 12 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। बता दें कि फरवरी 2021 में रेनो की 11,043 कारों की भारतीय बाजार में बिक्री हुई थी

No comments:

Post a Comment