Monday, March 15, 2021

Hyundai Alcazar भारत में 6 अप्रैल को होगी लॉन्च, जानें क्या होगी कीमत March 15, 2021 at 06:30PM

नई दिल्ली। भारत में लॉन्च के लिए तैयार है। कंपनी इसे 6 अप्रैल 2021 को भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी। बता दें कि पिछले महीने ह्यूंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (Hyundai Motor India Ltd- HMIL) ने अपनी आने वाली इस 7-सीटर प्रीमियम एसयूवी के नाम पर से पर्दा हटाया था। हालांकि, तब से अब तक में कंपनी ने इसकी स्पेसिफिकेशन्स को लेकर अभी कोई भी जानकारी नहीं दी है। Hyundai Alcazar एक तरह से सेकेंड-जेनरेशन Creta का 7-सीटर वर्जन है, जिसे कंपनी ने पिछले साल भारत में लॉन्च किया था। इस कार के जरिए कंपनी 7-सीटर सेगमेंट में फिर से वापसी करने जा रही है। लॉन्च के बाद Hyundai Alcazar का भारतीय बाजार में Tata Safari, MG Hector Plus और Mahindra XUV500 जैसी गाड़ियों से सीधा और कड़ा मुकाबला होगा। कंपनी के मुताबिक Alcazar को 'मेड इन इंडिया' के तहत 'मेड फर्स्ट फॉर इंडिया' के लिए बनाया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह एसयूवी पहले के मुकाबले 30 मिलीमीटर ज्यादा लंबी होगी। इसके अलावा Alcazar का व्हीलबेस 20 मिलीमीटर ऊंचा होगा। इसमें स्लोपिंग रूफ की जगह फ्लैट रूफ देखने को मिल सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो, Alcazar के रियर में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इसके अलावा कंपनी अपनी आने वाली इस नई कार में कई नए फीचर्स शामिल कर सकती है। खबरों के मुताबिक दक्षिण कोरियाई कार निर्माता अपनी आने वाली नई Alcazar को तीन इंजन के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है। इसका 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन 115PS की मैक्सिमम पावर, 1.5 लीटर टर्बो-डीजल इंजन 138bhp मैक्सिमम पावर, और 1.4 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 115PS की मैक्सिमम पावर पैदा करेगा। इसके सभी लाइनअप में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिल सकता है। वहीं, ग्राहकों को इसमें 7-स्पीड डुअल-कल्च ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी विकल्प मिल सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ह्यूंदै अपनी नई Hyundai Alcazar को भारतीय बाजार में 12 लाख से 18 लाख रुपये तक के बीच में लॉन्च कर सकती है।

No comments:

Post a Comment