Monday, March 15, 2021

2021 Ducati Scrambler Nightshift और Scrambler Desert Sled भारत में लॉन्च, जानें कीमत March 15, 2021 at 05:41PM

नई दिल्ली। Ducati ने अपनी फैमिली की दो नई मोटरसाइकिलों को बीएस6 इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है। इनमें और शामिल हैं। भारतीय बाजार में नई Ducati Scrambler Nightshift की एक्स-शोरूम कीमत 9.80 लाख रुपये है। वहीं, Desert Sled की कीमत 10.89 लाख रुपये है। Nightshift और Desert Sled दोनों ही मोटरसाइकिलों में 803 सीसी का L-ट्विन, 2-वाल्व इंजन दिया गया है। इन बाइक्स में लगा इंजन 8,250 आरपीएम पर 73 HP की मैक्सिमम पावर और 5,750 आरपीएम पर 66.2 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों ही मोटरसाइकिलों का इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। Café Racer स्टाइल वाली फ्लैट सीट और वाइड हैंडलबार से लैस Scrambler Nightshift में ग्राहकों को शानदार राइडिंग के लिए एफर्टलेस पावर मिलेगा। इसमें Aviator Grey कलर के साथ स्टील ट्रेलिस फ्रेम मिलेगा। इसमें नई कैफे रेसर स्टाइल वाली फ्लैट सीट दी गई है, जिससे राइडर और पैसेंजर दोनों को ही आरामदायक राइडिंग अनुभव मिलेगा। इसमें स्पोक्ड व्हील्स के साथ आइकॉनिक Pirelli MT60 टायर्स दिए गए हैं। इसमें दी गए प्रीमियम LED लाइटिंग इसे डायनेमिक लुक दे रही है। Ducati Scrambler Desert Sled में दिया गया हाई फ्रंट मडगार्ड और एक्सटेंडेड रियर फेंडर इसे ऑउटडोर एडवेंचर राइडिंग के लिए एक शानदार विकल्प बनाती है। इसमें हाई प्लेट होल्डर, वेरिएबल क्रॉस सेक्शन हेंडलबार और अडजस्टेबल Kayaba सस्पेंशन्स दिए गए हैं।

No comments:

Post a Comment