Wednesday, February 24, 2021

Maruti Swift नई Vs पुरानी: किसमें कितना दम February 24, 2021 at 09:01PM

नई दिल्ली Maruti Suzuki ने बीत बुधवार को अपनी अपडेटेड स्विफ्ट हैचबैक लॉन्च की। कार की शुरुआती कीमत 5.73 लाख रुपये है। नए मॉडल में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव के साथ फीचर्स में भी कुछ तबदीलियां की गई हैं। इसके अलावा कंपनी ने इसे तीन नए कलर ऑप्शन के साथ भी बाजार में उतारा है। तो आइए जानते हैं नई स्विफ्ट और पुरानी स्विफ्ट में क्या फर्क है। कीमत नई स्विफ्ट की शुरुआती कीमत 5.73 लाख रुपये है। वहीं टॉप मॉडल की कीमत 8.43 लाख रुपये है। कंपनी ने इस कार के 2 ड्यूल टोन मॉडल भी लॉन्च किए हैं। जिनकी कीमत 7.91 लाख रुपये और 8.41 लाख रुपये है। पावर और परफॉर्मेंस नई स्विफ्ट में 1.2 लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 83bhp पावर जेनेरेट करता है। वहीं पिछले मॉडल में 1.2L K12 मोटर दिया गया था। नई पेट्रोल यूनिट पहले के मोटर की तुलना में काफी पावरफुल है। नई स्विफ्ट में 2021 में 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स और 5 स्पीड AMT दिया गया है। नए कलर ऑप्शन इस कार को कंपनी ने तीन नए कलर ऑप्शन में पेश किया है। सोल्ड फायर रेड विद ब्लैक रूफ, पर्ल आर्कटिक वाइट विद ब्लैक रूफ और मैटेलिक मिडनाइट ब्लू विद वाइट रूफ जैसे कलर ऑप्शन मिलते हैं।

No comments:

Post a Comment