Wednesday, February 24, 2021

इस महीने देश में लॉन्च हुईं ये 6 धांसू मोटरसाइकिलें, दमदार इंजन के साथ मिलता है स्टाइलिश लुक February 24, 2021 at 08:15PM

इस महीने भारतीय बाजार में कई मोटरसाइकिलें लॉन्च हुईं। हालांकि, इनमें से ज्यादा तर मोटरसाइकिलें अपडेट वर्जन ही हैं। आज हम आपको उन 6 मोटरसाइकिलों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस महीने देश में लॉन्च हुई हैं। हम आपको इनकी कीमतों और परफॉर्मेंस के बारे में बताएंगे। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि इनमें से कौन सी बाइक आपके लिए सबसे बेहतर रहेगी। तो डालते हैं एक नजर...

2021 Bajaj Pulsar 180, Yamaha FZ Series, Honda CB350 RS, 2021 Jawa Forty Two, 2021 Benelli Imperiale 400, 2021 Royal Enfield Himalayan ये सभी मोटरसाइकिलें इस महीने भारत में लॉन्च हुई हैं


इस महीने देश में लॉन्च हुईं ये 6 धांसू मोटरसाइकिलें, दमदार इंजन के साथ मिलता है स्टाइलिश लुक

इस महीने भारतीय बाजार में कई मोटरसाइकिलें लॉन्च हुईं। हालांकि, इनमें से ज्यादा तर मोटरसाइकिलें अपडेट वर्जन ही हैं। आज हम आपको उन 6 मोटरसाइकिलों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस महीने देश में लॉन्च हुई हैं। हम आपको इनकी कीमतों और परफॉर्मेंस के बारे में बताएंगे। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि इनमें से कौन सी बाइक आपके लिए सबसे बेहतर रहेगी। तो डालते हैं एक नजर...



2021 Bajaj Pulsar 180
2021 Bajaj Pulsar 180

Bajaj Pulsar 180 में 178.6 सीसी,4-स्ट्रोक, SOHC 2-वाल्व, एयर कूल्ड, बीएस6 कम्प्लायंट वाला DTS-i Fi इंजन दिया है, जो 8500 आरपीएम पर 17 bhp की मैक्सिमम पावर और 6500 आरपीएम पर 14.52 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन Bajaj Pulsar 180 का इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

Bajaj Pulsar 180 की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,07,904 रुपये है।



Yamaha FZ Series
Yamaha FZ Series

2021 Yamaha FZ-FI और 2021 Yamaha FZS-FI में 149सीसी, एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, SOHC, 2-वाल्व, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है। इन मोटरसाइकिलों में दिया गया इंजन 12.4PS का मैक्सिमम पावर और 13.6Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इन बाइक्स का इंजन 5-स्पीड कॉन्सटेंट मेश गियरबॉक्स से लैस है।

2021 Yamaha FZ-FI की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,03,700 रुपये है। वहीं, 2021 Yamaha FZS-FI की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,07,200 रुपये है।



Honda CB350 RS
Honda CB350 RS

Honda CB350 RS में 348.36 सीसी, 4-स्ट्रोक, SI, बीएस6 इंजन दिया गया है, जो 5,500 आरपीएम पर 21 bhp की मैक्सिमम पावर और 3,000 आरपीएम पर 30 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। CB350 RS का इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

Honda CB350 RS की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1,96,000 रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 1,98,000 रुपये पर जाती है।



2021 Jawa Forty Two
2021 Jawa Forty Two

2021 Jawa Forty Two में 293 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है, जो 6,800 आरपीएम पर 27 bhp की मैक्सिमम पावर और 5,000 आरपीएम पर 27.03 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। Jawa Forty Two का इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

2021 Jawa Forty Two की एक्स-शोरूम कीमत 1.84 लाख रुपये है।



2021 Benelli Imperiale 400
2021 Benelli Imperiale 400

2021 Benelli Imperiale 400 में 374 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 6,000 आरपीएम पर 20.71 bhp की मैक्सिमम पावर और 3,500 आरपीएम पर 29 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। Benelli Imperiale 400 का इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

2021 Benelli Imperiale 400 की एक्स-शोरूम कीमत 1.89 लाख रुपये है



2021 Royal Enfield Himalayan
2021 Royal Enfield Himalayan

2021 Royal Enfield Himalayan में 411 सीसी का, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड, सिंगल ओवरहेड (SOHC) इंजन दिया गया है, जो 6,500 आरपीएम पर 24.3 bhp की मैक्सिमम पावर और 4,000-4,500 आरपीएम पर 32 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

2021 Royal Enfield Himalayan की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 2.36 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 2.44 लाख रुपये तक जाती है।




No comments:

Post a Comment