Thursday, December 16, 2021

किआ की नई कार Kia Carens की भारत में बुकिंग शुरू, इस 6-7 सीटर MPV में फीचर्स की भरमार December 16, 2021 at 12:42AM

नई दिल्ली।Kia Carens MPV Unveil Booking Launch Date Price: लंबे इंतजार के बाद दक्षिण कोरियाई ऑटोमोबाइल कंपनी किआ मोटर्स (Kia Motors) ने अपनी नई एमपीवी किआ करेन्स से पर्दा उठा दिया है। आज 16 दिसंबर को भारत में इसकी ग्लोबल अनवीलिंग की गई, जिसके बाद दुनिया को पता चल गया कि किआ करेन्स एमपीवी लुक और फीचर्स (Kia Carens Look And Features) के मामले में कैसी है। किआ मोटर्स का दावा है कि करेन्स भारत की सबसे सुरक्षित कारों में है, जो लुक और फीचर्स के मामले में भी जबरदस्त है। ये भी पढ़ें- इन कारों से होगा मुकाबलाकिआ करेन्स को अनवील किए जाने के बाद से ही भारत में इसकी बुकिंग शुरू हो गई है। आप भी अगर किआ की नई कार खरीदना चाहते हैं तो करेन्स को बुक करा सकते हैं। अगले साल फरवरी में इसे भारतीय बाजार के लिए लॉन्च कर दिया जाएगा और फिर मार्च 2022 से इसकी डिलिवरी शुरू होने की संभावना है। भारत में किआ करेन्स का मुकाबला मारुति सुजुकी एक्सएल6 (Maruti Suzuki XL6) और ह्यूंदै अल्कजार (Hyundai Alcazar) जैसी बड़ी कारों से होगा। फिलहाल आपको किआ करेन्स एमपीवी के लुक और फीचर्स के बारे में बताते हैं। ये भी पढ़ें- मल्टीपल इंजन ऑप्शन के साथKia Carens की लंबाई 4540 एमएम, चौड़ाई 1800 एमएम और ऊंचाई 1700 एमएम है। इस एमपीवी को कई सारे इंजन और ट्रांसमिशन ऑप्शन में पेश किया जाएगा, जिसमें 1.5 लीटर का नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 115bhp की पावर और 144Nm टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं इसका 1.4 लीटर 4 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 140bhp की पावर और 242Nm टॉर्क जेनरेट करता है। करेन्स को 1.5 लीटर 4 डीजल मोटर के साथ भी पेश किया जा सकता है, जो 115bhp की पावर और 250Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है। किआ करेन्स को 6 स्पीड मैनुएल और सीवीीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ ही 6 स्पीड iMT और 7 स्पीड DCT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। ये भी पढ़ें- किआ की नई कार में फीचर्स की भरमारKia Carens के लुक और फीचर्स की बात करें तो इसके फ्रंट में टाइगर नोज ग्रिल के साथ ही एलईडी हेडलैंप, एलईडी डीआरएल, ज्यादा स्पोर्टी बंपर समेत कई खास बातें दिखती हैं। इसमें 10.25 इंच तक का इन्फोटेनमेंट सिस्टम, बोस के 8 स्पीड से लैस प्रीमियम स्टीरियो सिस्टम, एयर प्यूरिफायर, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील्ज, किआ की यूवीओ कनेक्ट टेक्नॉलजी, वेंटिलेटिड फ्रंट सीट्स, 64 एंबिएंट लाइटिंग, 6 एयरबैग्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल स्टार्ट असिस्ट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर और डिस्क ब्रेक समेत काफी सारे स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स हैं। भारत में किआ करेन्स की कीमत 12 से 16 लाख रुपये के आसपास रह सकती है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment