नई दिल्ली। Kia India (किया इंडिया) ने अपनी 3-रो वाली कार को ग्लोबली पेश कर दिया है। कंपनी की तरफ से इसके इंजन और पावर परफॉर्मेंस के बारे में अभी कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन, कंपनी ने यह जरूर साफ कर दिया है कि नई Carens के टर्बो पेट्रोल में 7-स्पीड DCT और डीजल इंजन में 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलेगा। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि इसमें 1.4-लीटर का टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर का डीजल इंजन दिया जा सकता है। इसमें कई स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं। ग्राहकों को इसमें 10.25-इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले, एयर प्यूरीफायर के साथ वायरस प्रोटेक्शन, वेंटीलेटेड फ्रंट सीट्स और बोस के स्पीकर्स मिलेंगे। कंपनी का दावा है कि यह भारत की सबसे सुरक्षित कारों में से एक होगी। इसमें ग्राहकों को 6 एयरबैग्स बतौर स्टैंडर्ड मिलेंगे। इसके अलावा इसमें हिल डीसेंट कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे कई सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी इसे 6 और 7 दोनों ही सीटर अरेंजमेंट के साथ लॉन्च करेगी। कंपनी का दावा है कि यह 3-रो व्हीकल सेगमेंट में सबसे लंबी व्हीलबेस वाली कार होगी। इसमें नया कैबिन दिया गया है, जहां ग्राहकों को स्मार्ट डिजाइन डैशबोर्ड मिलेगा।
No comments:
Post a Comment