Monday, November 8, 2021

Tata Nexon EV को टक्कर देने Hyundai ला रही यह सस्ती इलेक्ट्रिक कार, देखें डिटेल्स November 07, 2021 at 10:10PM

नई दिल्ली।Hyundai New Electric Car Hyundai Ioniq 5 To Rival Tata Nexon EV: भारत में पेट्रोल और डीजल (Petrol And Diesel Price) के दाम बढ़ने की वजह से लोगों का झुकाव इलेक्ट्रिक कारों की तरह बढ़ा है और ऐसे में टाटा मोटर्स की धांसू इलेक्ट्रिक कार टाटा नेक्सॉन इलेक्ट्रिक ईवी (Tata Nexon EV) के साथ ही अन्य कंपनियों की सस्ती-महंगी इलेक्ट्रिक कारों की अच्छी बिक्री हो रही है। अब पॉपुलर कार कंपनी ह्यूंदै जल्द ही भारत में नई इलेक्ट्रिक कार (Hyundai New Electric Car) लॉन्च करने वाली है, जिसका नाम ह्यूंदै आयोनिक 5 (Hyundai Ioniq 5) हो सकता है। ये भी पढ़ें- Tata Nexon EV की बादशाहत को खतरा!ह्यूंदै की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार के बारे में खबरें चल रही है कि इसकी कीमत कम हो सकती है और यह सीधे तौर पर टाटा नेक्सॉन ईवी से मुकाबला करेगी। फिलहाल इंडियन मार्केट में टाटा नेक्सॉन ईवी की सबसे ज्यादा बिक्री होती है। अब ह्यूंदै नेक्सॉन ईवी की बादशाहत तोड़ने के लिए सस्ती इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की तैयारी में है, जिसकी बैटरी रेंज भी अच्छी होगी। माना जा रहा है कि ह्यूंदै आयोनिक 5 एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में आएगी। इसी के साथ अच्छी खबर यह भी है कि भारत में ह्यूंदै की पहली कार Kona Electric का अपग्रेडेड वेरिएंट भी अगले साल की पहली छमाही में लॉन्च हो जाएगा और इसकी बैटरी रेंज 450 किलोमीटर प्रति चार्ज से ज्यादा होगी। ये भी पढ़ें- 202-220 Km तक बैटरी रेंज मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अपकमिंग ह्यूंदै इलेक्ट्रिक कार को छोटी बैटरी पैक के साथ पेश किया जाएगा, जिसकी बैटरी रेंज सिंगल चार्ज पर 200 से 220 किलोमीटर तक की होगी। लुक और फीचर्स के मामले में ह्यूंदै की अगली इलेक्ट्रिक कार अच्छी होगी। वहीं साइज के मामले में यह नेक्सॉन ईवी की अपेक्षा छोटी हो सकती है। आपको बता दें कि भारत में आने वाले समय में बजट इलेक्ट्रिक कार की बंपर डिमांड होने वाली है और इस सेगमेंट में टाटा मोटर्स और ह्यूंदै के साथ ही कई और भी स्थापित या नई कंपनियां एक से बढ़कर एक कार लॉन्च करने की तैयारी में है। आने वाला समय इलेक्ट्रिक कारों का है और सभी कंपनियां इसके लिए कमर कस रही है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment