Monday, November 8, 2021

Best Sedan Cars: भारत में इन 10 सिडैन कारों का जलवा, जानें मारुति, टाटा, ह्यूंदै, होंडा में बेस्ट कौन? November 07, 2021 at 11:42PM

नई दिल्ली। Tata: भारत में सिडैन सेगमेंट की कौन सी कार सबसे ज्यादा बिकती है या सबसे ज्यादा लोगों को कौन सी सिडैन पसंद आती है, इन सवालों के जवाब हर कोई जानना चाहता है और आपके मन में भी इस तरह के सवाल हैं तो आज हम आपको बेस्ट सेलिंग सिडैन कारों की टॉप 10 लिस्ट बताने जा रहे हैं। इसके साथ ही यह भी बताएंगे कि भारत में मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, ह्यूंदै मोटर्स, होंडा, स्कोडा समेत अन्य कंपनियों की सिडैन की कितनी यूनिट बिकी। फिलहाल आपको जानकारी दे दें कि पिछले महीने यानी अक्टूबर 2021 की सेल्स रिपोर्ट के मुताबिक मारुति सुजुकी डिजायर (‌‌Best Selling Sedan Maruti Dzire) की सबसे ज्यादा बिक्री हुई। ये भी पढ़ें- Maruti Dzire टॉप परभारत की टॉप 10 बेस्ट सेलिंग सिडैन कार की अक्टूबर सेल्स रिपोर्ट देखें तो पिछले महीने सबसे ज्यादा मारुति सुजुकी की बजट सिडैन मारुति डिजायर (Maruti Dzire) की 8,077 यूनिट की बिक्री हुई। दूसरे नंबर पर रही होंडा सिटी (Honda City), जिसकी कुल 3611 यूनिट अक्टूबर में बिकी। तीसरे नंबर पर होंडा की ही बजट सिडैन होंडा अमेज (Honda Amaze) रही, जिसकी कुल 3009 यूनिट बिकी। चौथे नंबर पर ह्यूंदै औरा (Hyundai Aura) रही, जिसकी कुल 2701 यूनिट पिछले महीने बिकी। पांचवें नंबर पर ह्यूंदै मोटर्स की ही प्रीमियम सिडैन ह्यूंदै वरना (Hyundai Verna) रही, जिसकी कुल 2438 यूनिट बिकी। ये भी पढ़ें- Skoda की 3 धांसू सिडैनबेस्ट सेलिंग सिडैन (‌Best Selling Sedan cars) कार की टॉप 10 लिस्ट में छठे नंबर पर टाटा मोटर्स की बजट सिडैन टाटा टिगोर (Tata Tigor) रही, जिसकी कुल 1377 यूनिट पिछले महीने बिकी। इसके बाद मारुति की धांसू सिडैन मारुति सुजुकी सिआज (Maruti Ciaz) का नंबर रहा, जिसकी कुल 1069 यूनिट अक्टूबर में बिकी। आठवें नंबर पर स्कोडा सुपर्ब (Skoda Superb) रही, जिसकी कुल 251 यूनिट बिकी। इसके बाद स्कोडा की ही ऑक्टोविया (Skoda Octavia) रही, जिसकी कुल 219 यूनिट बिकी। 10वें नंबर पर स्कोडा रैपिड (Skoda Rapid) रही, जिसकी कुल 165 यूनिट पिछले महीने बिकी। ह्यूंदै वरना और स्कोडा की सुपर्ब और ऑक्टाविया को छोड़कर सालाना ग्रोथ के मामले में सभी कारों का परफॉर्मेंस खराब रहा। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment