Monday, November 8, 2021

पेट्रोल-डीजल खर्च से हैं परेशान तो करें थोड़ा इंतजार, आ रही हैं Tata-Maruti की धांसू CNG कारें, पैसे बचेंगे November 08, 2021 at 04:58PM

नई दिल्ली।Tata And Maruti : भारत की जनता पेट्रोल और डीजल की कीमतें (Petrol And Diesel Price) ज्यादा होने से परेशान है और वो अपने लिए पेट्रोल और डीजल से चलने वाली हैचबैक (Hatchback), सिडैन (Sedan) या एसयूवी (SUV) कार खरीदने की अपेक्षा सीएनजी कारें (CNG Cars) खरीदने पर जोर दे रहे हैं। ऐसे में लोगों के लिए टाटा मोटर्स (Tata Motors) और मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki जैसी कंपनी जल्द ही एक से बढ़कर एक सीएनजी कारें लॉन्च (Upcoming CNG Car Launch India) करने वाली हैं, जो हैचबैक, सिडैन और एसयूवी सेगमेंट की होंगी। ये भी पढ़ें- आ रही हैं मारुति की 4 सीएनजी कारेंमारुति सुजुकी भारत में सीएनजी कारों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए अपनी कई पॉपुलर मॉडल के सीएनजी वेरिएंट पेश करने वाली हैं, जिनमें मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में Maruti Suzuki Brezza CNG, सिडैन सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग कार का सीएनजी वेरिएंट Maruti Suzuki Dzire CNG और हैचबैक सेगमेंट में Maruti Suzuki Swift CNG के साथ ही New Maruti Suzuki Celerio CNG जैसी कारें होंगी। ग्राहकों की जेब पर थोड़ा कम बोझ पड़े, इसके लिए मारुति अगले साल तक इन सभी कारों को भारतीय बाजार में पेश कर देगी। ये सभी कारें अच्छी माइलेज वाली होंगी। फिलहाल कंपनी की Maruti Alto CNG, Maruti WagonR CNG जैसी कारों की बंपर बिक्री होती है। ये भी पढ़ें- टाटा भी लॉन्च करेगी Nexon CNG समेत अन्य सीएनजी कारेंभारत में ग्राहकों को आने वाले दिनों में टाटा मोटर्स की तरफ से भी काफी सारी खुशियां मिलने वाली हैं, यानी जल्द ही टाटा की कई पॉपुलर कारों के सीएनजी वेरिएंट पेश होने वाले हैं। टाटा की अपकमिंग सीएनजी कारों में मिड साइज एसयूवी Tata Nexon CNG, प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में Tata Altroz CNG, सिडैन सेगमेंट में Tata Tigor CNG और किफायती हैचबैक कार सेगमेंट में Tata Tiago CNG जैसी कार होगी। टाटा टिएगो सीएनजी भारतीय बाजार में सबसे पहले लॉन्च होगी। फिलहाल भारत में टाटा अपनी इलेक्ट्रिक कारों से भी हंगामा मचा रही है और इस सेगमेंट में Tata Nexon EV की बंपर बिक्री होती है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment